चतरा : टीपीसी संगठन किसी भी दल के प्रत्याशी को डरा व धमका नहीं रहा है. कुछ दल के लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए टीपीसी से खतरा बता रहे हैं़
उक्त बातें टीपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने दूरभाष पर कही़ उन्होंने कहा कि लातेहार के नारायण गंझू उर्फ आदित्य का संगठन से कोई संबंध नहीं है़ आदित्य के संगठन छोड़ने के साथ ही टीपीसी ने उससे नाता तोड़ लिया़ क्षेत्र में सभी दल के लोग प्रचार-प्रसार कर रहे हैं़ अजय ने कहा कि किसी भी दल के कार्यकर्ता को संगठन की ओर से परेशान नहीं किया गया है़ संगठन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है़