फोटो : फातिया करते मुसलिम धर्मावलंबी 1 सीएच 4 में़ चतरा. मुहर्रम को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों ने करबला में हसन हुसैन की याद में चादर चढ़ा कर फातिया किया़ मो कमाल ने बताया कि चार नवंबर को मुहर्रम है. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है़ रात में ताजिया उठाया जायेगा़ करबला में नमाज अदा की जायेगी़ इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे़ मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक गिद्धौर. मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की व संचालन थाना प्रभारी शिव गोप ने किया़ बैठक में मुख्य रूप से केंदुवा में करबला तक जाने का विवाद छाया रहा़ थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक के बाद बीडीओ के साथ स्थल निरीक्षण किया़ विवादित स्थल पर मौजूद लोगों से कहा कि समस्या का समाधान मिल-जुल कर करें. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपसी सौहार्द को ठेस पहुंचे़ उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने की बात कही़ सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जायेगी़ बीडीओ ने कहा कि विवादित स्थल पर रास्ता बनाने को लेकर मनरेगा के तहत प्रशासनिक स्वीकृति मिली है़ रास्ता बन जाने के बाद विवाद खत्म हो जायेगा़ मौके पर उपप्रमुख सकुर अंसारी, मुखिया निर्मला देवी, महेंद्र राम, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
हुसैन की याद में चादर चढ़ा कर फातिया किया
फोटो : फातिया करते मुसलिम धर्मावलंबी 1 सीएच 4 में़ चतरा. मुहर्रम को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों ने करबला में हसन हुसैन की याद में चादर चढ़ा कर फातिया किया़ मो कमाल ने बताया कि चार नवंबर को मुहर्रम है. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है़ रात में ताजिया उठाया जायेगा़ करबला में नमाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement