बकुलिया नदी पर पुल नहीं बनने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को होती है परेशानी
पत्थलगड्डा : बकुलिया नदी पर पुल नहीं बनने से बरसात के दिनों में पत्थलगड्डा प्रखंड की मेराल पंचायत का एक दर्जन गांव टापू बन जाता है. इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट जाता है.
लगभग चार माह तक लोग घरों में कैद हो जाते हैं. नदी में पानी भरा रहने के कारण आवागमन ठप हो जाता है. बीमार लोगों को इलाज कराने बाहर ले जाने में काफी दिक्कत होती है. बाजार के अभाव में साग-सब्जी खेतों में ही सड़ जाती है.
बकुलिया नदी में पानी कम होने पर पत्थलगड्डा पहुंच कर ग्रामीण जरूरी वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. ज्ञात हो कि स्थानीय मुखिया ने बकुलिया नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर कई दिनों तक अनशन किया था. विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने बकुलिया नदी पर पुल बनवाने का आश्वासन भी दिया था. मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ.