चतरा : एसपी अनूप बिरथरे ने बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. उन्होंने माओवादियों समेत विभिन्न उग्रवादी संगठनों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया.
उन्होंने थाना प्रभारियों को चेकिंग अभियान चला कर मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने को कहा. सीमावर्ती क्षेत्र इमामगंज व बाराचट्टी में भी माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया.
मीटिंग के दौरान श्री बिरथरे ने लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में आपराधिक व उग्रवादी घटनाओं पर विराम लगाना है. जिले के लोगों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. उन्होंने माओवादियों के बड़े दस्ते के आने की खबर को गलत बताया. हालांकि उन्होंने सभी थाना प्रभारी को हमेशा अलर्ट रहने को कहा.
कार्यालय का उदघाटन : चतरा
एसपी अनूप बिरथरे ने एएसपी अभियान पीआर मिश्र व एसडीपीओ कार्यालय का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलने से मामलों के निष्पादन में सुविधा होगी. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी थे.