Advertisement
गर्भवती महिलाओं को दें पौष्टिक आहार
सिमरिया : बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन एसडीओ सुधीर बाडा, प्रमुख रोहनी देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा ने संयुक्त से दीप जला कर कर किया़ मौके पर एसडीओ ने कहा कि गर्भवती व धातृ महिलाओं को पौष्टिक आहार दें, ताकि बच्चे […]
सिमरिया : बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन एसडीओ सुधीर बाडा, प्रमुख रोहनी देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा ने संयुक्त से दीप जला कर कर किया़ मौके पर एसडीओ ने कहा कि गर्भवती व धातृ महिलाओं को पौष्टिक आहार दें, ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहे व कुपोषित होने से बचें. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बच्चे रेडी-टू-इट का सेवन बिना तैयार किये खाने से बीमार पड़ते है़ उन्होंने सेविकाओं को रेडी-टू-इट केंद्र में ही तैयार कर बच्चों को देने को कहा है़.
वहीं प्रमुख ने कहा कि हरा-हरी साग-सब्जी का सेवन करने से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहते है़ बीडीओ ने कहा कि छह माह बाद बच्चों को पूरा आहार दें सीडीपीओ ने सेविकाओं को पोषण सप्ताह की जानकारी ग्रामीणों महिलाओं को देने को कहा़ कार्यक्रम में सिमरिया व लावालौंग के डेढ़ सौ से अधिक सेविका-सहायिका उपस्थित थ़े.
सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली
प्रतापपुर : प्रतापपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस मनाया गया़ आंगनबाड़ी सेविक ाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली, जो पूरे प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण किया़ मौके पर सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों के अलावा गर्भवती व धातृ महिलाओं को स्वस्थ्य रहने की जानकारी दी जायेगी़ मौके पर काफी संख्या में सेविका उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement