17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावितों ने दी आंदोलन की चेतावनी

टंडवा. आम्रपाली विस्थापित भू रैयत व प्रभावित कोर कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों के बैठक किशुनपुर में हुई़ अध्यक्षता महेश महतो ने की व संचालन मुरारी महतो ने किया़ ग्रामीणों की मांगों पर सीसीएल की ओर से अब तक पहल नहीं किये जाने पर लोगों ने नाराजगी जतायी. बताया गया कि ग्रामीणों की मांगों पर […]

टंडवा. आम्रपाली विस्थापित भू रैयत व प्रभावित कोर कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों के बैठक किशुनपुर में हुई़ अध्यक्षता महेश महतो ने की व संचालन मुरारी महतो ने किया़ ग्रामीणों की मांगों पर सीसीएल की ओर से अब तक पहल नहीं किये जाने पर लोगों ने नाराजगी जतायी. बताया गया कि ग्रामीणों की मांगों पर सीसीएल ने पिछले 15 जुलाई को वार्ता का समय दिया था, लेकिन वार्ता में जीएम के नहीं आने से वार्ता स्थगित हो गयी थी़ अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वार्ता को लेकर अगली तिथि निर्धारित की जायेगी़ तब तक ग्रामीणों से काम में बाधा नहीं पहुंचाने की अपील की गयी थी, लेकिन अब तक पहल नहीं किये जाने से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने सीसीएल को आंदोलन की चेतावनी दी है़ महेश महतो ने बताया कि वार्ता का समय जल्द निर्धारित नहीं किया गया, तो आंदोलन की नयी रूप-रेखा तैयार की जायेगी़ बैठक में पोकला, कसियाडीह, किशुनपुर, पचड़ा, नउवाखाप, घाघरा, सेरनदाग आदि गांव के लोग शामिल हुए. मौके पर पूनम देवी, मुकेश ठाकुर, शोभन महतो, मनोज पाठक, लोकनाथ महतो, नैना देवी, भुवंती देवी, खेमराज साहू, विजय ठाकुर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें