चतरा : डीसी अमित कुमार ने सोमवार को बैठक कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा की़ मौके पर डीसी ने गुप्ता एंड कंपनी को अक्तूबर माह तक सभी अधूरी सड़कों का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया़ साथ ही कार्य पूरा नहीं होने पर संवेदक को फटकार लगायी़ गुप्ता एंड कंपनी ने जिले में 2010 में 49 सड़कों का कार्य शुरू किया था़ लेकिन अब तक मात्र 12 सड़क ही पूरे हो पाये है़.
अधूरी सड़कों को पूरा कराने के लिये डीसी ने प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही़ जिले में 179 सड़कों में 33 सड़कों का कार्य पूरा हुआ है़ आरइओ के कार्यपालक अभियंता विजय पासवान को 12वां फेज का कार्य को पूरा करने को कहा़ उपायुक्त ने कहा कि नक्सली समस्या के लिये संवेदक को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही वन विभाग की समस्या को भी दूर किया जायेगा़.
उन्होंने सभी संवेदकों को अगस्त माह तक डब्ल्यूबीएम और पीसीसी का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया़ साथ ही सितंबर-अक्तूबर से सड़क की कालीकरण का कार्य शुरू करने को कहा़ बैठक में दक्षिणी डीएफओं पीआर नायडू, उतरी डीएफओ एके मेहरोत्र समेत कई संवेदक उपस्थित थ़े.