बिजली, प्रखंड व कॉलेज की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
सिमरिया : बिजली, शिला को प्रखंड बनाने व कॉलेज की मांगा को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच 100) को शिला चौक के पास पांच घंटे तक जाम रखा़ सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पथ जाम रहा. सड़क जाम करने विभिन्न गांवों के लगभग पांच सौ लोग पहुंचे थे. बाद में एसडीओ सुधीर बाड़ा के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
जाम का नेतृत्व सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी मिरन महतो ने किया़ जाम के कारण यात्राियों को काफी परेशानी हुई़ सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.
रोड जाम करने अमगांवा, तलसा, नावाटांड़, इचाक, शिला, बिरहु, बोंगादाग आदि गांवों के लोग पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त गांवों में बिजली आज तक नहीं पहुंची है़ राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत तार-पोल लगाया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति अब तक नहीं की गयी है़ शिला के ग्रामीणों ने कहा कि यहां से सिमरिया प्रखंड की दूरी 30 किमी है़ आने-जाने में काफी समय लग जाता है. शिला को प्रखंड बनाने से आस-पास के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. वहीं कॉलेज नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को 20 किमी दूरी तय कर हजारीबाग जाना पड़ता है़ मौके पर मदन सिंह, रामलाल महतो, तिलक महतो, रामटहल मिर्धा आदि मौजूद थे.
एसडीओ ने दिया आश्वासन : एसडीओ सुधीर बाड़ा ने सड़क जाम कर रहे लोगों से कहा कि 24 जुलाई को सभी विभागों की बैठक शिला में की जायेगी. इस दौरान समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड की मांग सरकार तक भेजेंग़े
16 लोगों पर मामला दर्ज : पुलिस ने बिना सूचना दिये सड़क जाम करने के आरोप में 16 ग्रामीणों पर मामला दर्ज कराया है. इनमें निरन प्रसाद, विवेक सिंह, भोला सिंह, सुजीत पांडेय, रामटहल तुरी, रामलाल महतो, युगल प्रसाद साहू, कुलदीप पांडेय, तिलक महतो, विजय साव, भीम पासवान, मनोज साव, रामू साव, मुंशी पासवान व करण सिंह शामिल हैं.