चतरा : रमजान-उल-मुबारक के पहले जुम्मे को शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. शहर के जुम्मा मस्जिद, खानकाह मस्जिद, बेलालिया मस्जिद, मस्जिद-ए-मामुर, मस्जिद-ए-नमरा, मस्जिद-ए-आयशा, मस्जिद-ए-इस्माइल दर्जी बिगहा, मदीना मस्जिद, मस्जिद-ए-अखलाश, मस्जिद अलमगीर धंगरटोली समेत कई मस्जिदों में नमाज अदा की गयी.
रमजान को लेकर लोगो में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. शहर में फल, सेवाइ, कपड़े, जूते, टोपी, खजूर, इतर, बकरखानी समेत अन्य सामग्री की दुकानें सज-धज कर तैयार हैं. फलों की कीमतें आसमान छू रही है. अधिकांश रोजेदार पांच वक्त की नमाज के अलावा तिलावत-ए-कुरान पाक पढ़ने में अपना समय लगा रहे हैं. रोजेदारों से मस्जिद गुलजार हो रही है.