हंटरगंज : पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अवैध कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया. साथ ही दो चालक व एक मुंशी को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक पिपरवार से कोयला लेकर डोभी जा रहा था.
पुलिस ने चालक मो सुफियान व दानिश अख्तर तथा मुंशी संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया. ट्रक जेएच 02 एच 8088 राजू ठाकुर व जेएच 12बी 7707 अकबर अली हजारीबाग का बताया जाता है.