चतरा : सांसद सुनील सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार की कार्यशैली जनविरोधी है़ यह सरकार आम जनों के हित में काम नहीं कर रही है़ श्री सिंह मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष बिजली-पानी को लेकर भाजपा जिला कमेटी द्वारा आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थ़े उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को उठाने पर यशवंत सिन्हा जैसे नेता को गिरफ्तार कर लिया जाता है़ धरना के बाद सांसद के नेतृत्व में 12 सूत्री मांगों का पत्र राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा गया.
श्री सिंह ने कहा कि चतरा में प्रचुर मात्र में कोयला है, फिर भी यहां के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण किसान वर्षा पर आश्रित रहते हैं़ सांसद ने कहा कि सड़क की हालत बहुत ही खराब है़ उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरेंग़े कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विनय सिंह, युगल किशोर खंडेलवाल, सूबेदार पासवान, उज्ज्वल दास, नंदकिशोर सुलभ, राजधानी यादव आदि ने संबोधित किया़ मौके पर बिरजू तिवारी, योगेंद्र नाथ बैठा, संजय सिंह, भूपेंद्र मिश्र, सरयू राम, अक्षयवट पांडेय, अशोक शर्मा, राकेश झा, अशोक खंडेलवाल, उमाशंकर सिंह, मिथलेश गुप्ता, बसंत नारायण सिंह आदि थे. संचालन जिला महामंत्री अजय सिंह ने किया़
क्या हैं मांगें : बिजली-पानी की व्यवस्था में सुधार करने, जलाशयों का जीर्णोद्धार करने, ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाने, राज्य की जनता का भला करने, डीवीसी द्वारा किये गये विद्युतीकरण के तहत बिजली बहाल करने, उत्क्रमित किये गये विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, हंटरगंज की अमझर नदी पर डैम बनाने, चतरा-चौपरण पथ, जोरी-प्रतापपुर पथ व हंटरगंज-पांडेयपुरा पथ की मरम्मत पीडब्ल्यूडी से कराने समेत कई मांगें शामिल हैं.