चतरा : सामुदायिक शिक्षक संघ चतरा जिला इकाई ने मंगलवार को मानदेय की मांग को लेकर डीएसइ का घेराव किया़ पारा शिक्षकों ने बताया कि छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है़ विभाग द्वारा मानदेय विवरणी पर मुखिया से हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया जा रहा है़ इस कारण शिक्षक परेशान हैं.
डीएसइ ने पारा शिक्षकों की समस्या को देखते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया़ उन्होंने बीइइओ को मानव संसाधन विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया़ इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शमीम जावेद, कृष्णा पासवान, कुमुद कुमार सिंह, सत्यप्रकाश पाठक, कामिल अख्तर, चंदन भुईयां, जगदीश यादव, मंजु देवी, संध्या देवी आदि थे.