इटखोरी : राजकीय कन्या मवि परोका का किचन शेड उद्देश्यहीन साबित हो रहा है. किचन शेड होने के बावजूद बच्चों का मध्याह्न् भोजन अन्यत्र बनाया जाता है. जबकि 65 हजार की लागत से एक साल पहले किचन शेड बनाया गया था.
विद्यालय की रसोइया तारा देवी, लीला देवी, रेखा देवी व जोगिता देवी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग तीन सौ बच्चों का भोजन बनता है. किचन शेड काफी छोटा है. इस कारण विद्यालय के कमरा में मध्याह्न् भोजन बनाने हैं.