चतरा : आदिवासियों का धार्मिक स्थल घुमकुड़िया का निर्माण दो वर्ष में भी नहीं हो पाया. भवन का शिलान्यास 24 अप्रैल 2011 को विधायक जनार्दन पासवान ने किया था. उन्होंने विधायक मद से भवन का निर्माण कराने की घोषणा की थी, लेकिन राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया.
इस कारण यहां के आदिवासी समुदाय में विधायक के प्रति नाराजगी है. सोमा उरांव ने बताया कि यह स्थल आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए शुरुआती स्कूल है. यहां लोगों को आदिवासी संस्कृति की शिक्षा दी जाती है.
विधायक द्वारा राशि नहीं दिये जाने के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने श्रमदान कर मिट्टी के भवन का निर्माण किया. जिसमें इस समुदाय के लोग आकर आदिवासी संस्कृति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.