कुंदा थाना के पिंजनी गांव के पंडरिया टोला में घटी घटना
Advertisement
चोरों ने एक घर में की लूटपाट, बाइक सवारों पर चलायी गोली, एक की मौत
कुंदा थाना के पिंजनी गांव के पंडरिया टोला में घटी घटना चोरों ने 15,900 नकद, मां दुर्गा सखी मंडल के 1360 रुपये लूटे कुंदा : थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव के पंडरिया टोला में शनिवार रात हथियारबंद चोरों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाते हुए सुरेंद्र मिस्त्री के घर में लूटपाट की. इसके बाद […]
चोरों ने 15,900 नकद, मां दुर्गा सखी मंडल के 1360 रुपये लूटे
कुंदा : थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव के पंडरिया टोला में शनिवार रात हथियारबंद चोरों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाते हुए सुरेंद्र मिस्त्री के घर में लूटपाट की. इसके बाद पिंजनी-पोटमदोहर मुख्य सड़क पर लूटपाट की नियत से बाइक सवारों पर गोली चलायी, जिसमें लावालौंग निवासी केदार गंझू के 28 वर्षीय पुत्र उपेंद्र गंझू की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
घटना की सूचना मिलते रविवार की सुबह एसआइ उपेंद्र शर्मा, जगरनाथ यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन गोली के खोखे बरामद किये है. जानकारी के अनुसार छह हथियारबंद चोरों ने सुरेंद्र मिस्त्री के घर पहुंच कर लूटपाट की. चोरों ने 15,900 नकद, मां दुर्गा सखी मंडल के 1360 रुपये लूट लिये. साथ ही उसकी पत्नी चंपा देवी व बेटी पूनम कुमारी के साथ मारपीट की. एक के हाथ में बड़ा व दूसरे के हाथ छोटा हथियार था. शेष चार लोग लाठी व डंडे से लैस थे. सभी मुंह पर कपड़ा बांध रखे थे. सुरेंद्र की पत्नी चंपा देवी ने बताया कि सबसे पहले हथियारबंद लोगों ने घर में आकर पानी मांगा. पानी पीने के बाद चार घर में घुस गये. दो बाहर दरवाजे में खड़े थे. हथियार देख कर अपने पति को चरपाई के नीचे छिपा दिया.
इसके बाद चोरों ने घर में लूटपाट की. इसके बाद चोरों ने सरहुल पर्व मना कर घर लौट रहे गांव के चनेश गंझू, टिंकू गंझू व हरेंद्र गंझू को आवाज देकर रुकने को कहा. नहीं रुकने पर उन लोगों ने तीनों पर गोली चलायी, जिसमें तीनों बाल-बाल बचे. इसके बाद पिंजनी गांव के मुख्य सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को लूटने का प्रयास किया. हथियार देख कर बाइक चालक बाइक तेज कर भागने लगे. इस दौरान चोरों ने उनलोगों पर गोली चलायी, जिसमें लावालौंग थाना के जमुनबांध गांव के केदार गंझू के पुत्र उपेंद्र की मौत हो गयी. जबकि कुटील गांव के अमजद गंझू व बिहारी गंझू बाल-बाल बचे. बिहारी ने बताया कि वह बलही गांव से अपने बहनोई मोहन गंझे के घर से वापस लौट रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement