गिद्धौर (चतरा) : डीवीसी के अधिकारियों ने शनिवार रात लोहे के 21 खंभे चोरी कर भाग रहे चार लोगों को ट्रक समेत पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, चोरी में शामिल करीब एक दर्जन लोग जीप से भागने में सफल हो गये.
पकड़े गये चार आरोपियों में दिनेश यादव, सुरेंद्र सिंह, राकेश यादव व निखिल घोष (हरपुर जिला मुंगेर) हैं. जब्त किये गये लोहे के 21 खंभे की कीमत करीब 13 लाख 44 हजार रुपये बतायी गयी है. पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ट्रेलर से ले जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, गिद्धौर के कटघरा में डीवीसी पावर सब स्टेशन का काम चल रहा है. इसके लिए कटकमसांडी से 33 केवीए का तार जोड़ने के लिए सड़क के किनारे लोहे के खंभे रखे गये थे. शनिवार रात को आरोपी लोहे के खंभे को ट्रेलर पर लाद कर भाग रहे थे.
इस दौरान डीवीसी के अधिकारियों को 21 लोहे के खंभे गायब मिले. उन्होंने लोगों से पूछताछ की, तो ट्रेलर से हजारीबाग की ओर ले जाने की बात सामने आयी. अधिकारियों ने कटकमसांडी के बेहमर के पास आरोपियों को ट्रेलर के साथ धर-दबोचा.