18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : बच्चों संग घर लौटीं भुइयां जाति की महिलाएं : बीडीओ, सीओ जमे हुए हैं गांव में

इटखोरी : राजाकेंदुआ गांव में रविवार को भी भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही. बीडीओ उत्तम प्रसाद व सीओ दिलीप कुमार दिन भर राजाकेंदुआ गांव में जमे रहे. जमादार रामानंद सिंह के नेतृत्व में सहायक पुलिस बल गांव में तैनात हैं. इंस्पेक्टर मार्कण्डेय बानरा व थाना प्रभारी अशोक राम रात भर राजाकेंदुआ में […]

इटखोरी : राजाकेंदुआ गांव में रविवार को भी भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही. बीडीओ उत्तम प्रसाद व सीओ दिलीप कुमार दिन भर राजाकेंदुआ गांव में जमे रहे. जमादार रामानंद सिंह के नेतृत्व में सहायक पुलिस बल गांव में तैनात हैं. इंस्पेक्टर मार्कण्डेय बानरा व थाना प्रभारी अशोक राम रात भर राजाकेंदुआ में ही रहे.
इधर, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. 20 अभियुक्तों में से 15 को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इधर, संभावित हमले के डर से थाना में शरण लिये भुइयां जाति की महिला व बच्चों को गांव पहुंचाया गया. भुइयां जाति की केवल महिलाएं ही घरों में हैं. अधिकांश पुरुष दुष्कर्म व हत्याकांड में अभियुक्त बनाये गये हैं, जिसकी वजह से वे गांव छोड़ कर भाग गये हैं.
तीन दिन बाद जला चूल्हा
सम्मत रविदास व उसके रिश्तेदारों के घरों में घटना के बाद से चूल्हा बुझा हुआ था. रविवार को एक घर में चूल्हा जला. शेष परिजनों के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. शोक संतप्त परिवार के लिए टेंट भी लगाया गया है.
अब भी नहीं रुक रहा है आंसू
दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग की मां चिंता देवी की आंखों का आंसू अभी भी नहीं रुक रहा है. जो भी उसे सांत्वना देने जाते हैं, वह बिलख कर रोने लगती है. वह सिर्फ इंसाफ की गुहार लगा रही है. परिवार के सदस्य अब भी बेसुध हैं.
अब भी फरार हैं कई अभियुक्त
राजाकेंदुआ गांव में नाबालिग से दुष्कर्म मामले के कई अभियुक्त अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है. नामजद पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जब्त हो सकता है मुखिया का वित्तीय अधिकार
दुष्कर्म का साक्ष्य छुपाने के आरोप में जेल गयी मुखिया तिलेश्वरी देवी का वित्तीय अधिकार जब्त हो सकता है. पंचायत का विकास कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है. हालांकि इस संबंध में विधि सम्मत राय लेने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है.
आरती कुजूर कल राजाकेंदुआ आयेंगी
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर आठ मई को राजाकेंदुआ गांव आयेंगी. वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगी.
जिप सदस्य ने मुलाकात की
जिप सदस्य दिलीप कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
कई राजनीतिक दलों के लोग राजाकेंदुआ पहुंचे
कांग्रेस, राजद समेत सामाजिक संगठन के लोग रविवार को राजाकेंदुआ में पीड़ित परिवार मिलने पहुंचे. कांग्रेस के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ने तीन सदस्यीय कमेटी भेजी, जिसमें केशव महतो कमलेश, कामेश्वर बैठा व अवधेश सिंह शामिल थे. महिला कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा थीं. वहीं राजद के हरीश श्रीवास्तव, अर्जुन यादव, प्रदेश सचिव श्याम सिंह, जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन थे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बद्री राम, राम लखन सिंह, जगदीश यादव, इमदाद हुसैन आदि भी थे.
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है : पूर्व सांसद
कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने निर्भया कांड के पीड़ितों की तरह इस परिवार को भी एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना की सीबीआइ जांच होनी चाहिए, तभी सच्चाई सामने आयेगी और दोषी पकड़े जायेंगे. भाजपा के शासन में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. घटना के पीछे षड्यंत्र लगता है.
घटना का प्रतिवाद होना चाहिए : कमलेश
पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस घटना का प्रतिवाद होना चाहिए. इधर, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये. राजद को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा की घटना बहुत ही निंदनीय है. सरकार ने जो मुआवजा दिया है, वह कहीं से उचित नहीं है. सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पूरी तरह फ्लॉप है. मौके पर मनोज चंद्रा भी पीड़ित परिवार से मिले. इधर, रविदास समाज के लोगों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी.
मैंने हत्या नहीं की : घन्नू भुइयां
इस घटना के मुख्य अभियुक्त घन्नू भुइयां ने कहा कि मैंने नाबालिग की हत्या नहीं की है. मैं उससे प्यार करता था. वह भी मुझे चाहती थी. हम दोनों में डेढ़ साल से संबंध था. हमलोग शादी के लिए भी तैयार थे, लेकिन उसकी हत्या कैसे हुई यह मैं नहीं जानता. उस रात मैं उसे अपने साथ लेकर जरूर गया था. बाद उसे पहुंचा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें