15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखण्ड : सीबीएसइ 10वीं के प्रश्नपत्र पटना से वाट्सएप पर भेजे गये थे चतरा

चतरा : सीबीएसइ 10वीं की गणित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में चतरा पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा है. जबकि चार नाबालिग छात्रों को हजारीबाग स्थित रिमांड होम भेजा गया है. जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उनमें चतरा के जतराहीबाग स्थित स्टडी विजन कोचिंग के संचालक सतीश पांडेय, पंकज […]

चतरा : सीबीएसइ 10वीं की गणित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में चतरा पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा है. जबकि चार नाबालिग छात्रों को हजारीबाग स्थित रिमांड होम भेजा गया है. जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उनमें चतरा के जतराहीबाग स्थित स्टडी विजन कोचिंग के संचालक सतीश पांडेय, पंकज सिंह और कोचिंग के मैथ टीचर हमेश कुमार हैं.

सतीश पांडेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक भी है. पटना के दो नाबालिग छात्रों ने वाट्सएप के जरिये चतरा के कुछ लोगों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था. वहीं, शनिवार को हजारीबाग, चौपारण और गया में भी पुलिस छापामारी कर रही है. नवोदय के ही चिट पहुंचानेवाले एक छात्र को हिरासत में लिया गया है.

अब तक 12 लोग पकड़े गये
शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि मामले में अब तक कुल 12 लोगों को पकड़ा गया है. पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ ज्ञान रंजन के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने प्रश्न पत्र लीक मामले में उक्त लोगों को गिरफ्तार किया.
सीबीएसइ 10वीं के प्रश्नपत्र…
टीम में इंस्पेक्टर बंधन भगत, सदर थाना प्रभारी रामअवध सिंह, हंटरगंज इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम
व एसआइ शंभुशरण दास आदि शामिल हैं. बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य देवेश नारायण की शिकायत पर चतरा पुलिस हरकत में आयी. इसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.
इनसेट :
दिल्ली भी जांच करने जायेगी चतरा पुलिस :
एसपी ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है. पटना से गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला है कि उन लोगों को प्रश्नपत्र दिल्ली से उपलब्ध कराये गये थे. इसलिए जांच के लिए पुलिस दिल्ली भी जायेगी.
इनसेट :
नवोदय विद्यालय पहुंच पुलिस ने की जांच, प्राचार्य से भी पूछताछ :
चतरा पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए शनिवार की दोपहर जवाहर नवोदय विद्यालय भी गयी. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामअवध सिंह ने प्राचार्य देवेश नारायण से पूछताछ की. इसके बाद हिरासत में लिए गये पांच छात्रों को नवोदय विद्यालय के उस कमरे में ले जाया गया, जहां उन्होंने परीक्षा दी थी. छात्रों से ब्लैकबोर्ड पर लिखवाये भी गये. पुलिस ने पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी भी करायी. साथ ही फोरेंसिक टीम ने बेंच डेस्क के अलावा अन्य साक्ष्यों के नमूने का भी संग्रह किया.
इनसेट :
पटना के दो छात्रों ने उपलब्ध कराये प्रश्नपत्र :
पुलिस के गिरफ्त में आये पटना के दो नाबालिग छात्रों में से एक गया के शेरघाटी का और दूसरा छपरा का रहने वाला है. 28 मार्च को आयोजित सीबीएसइ की 10वीं गणित का प्रश्नपत्र इन्हें 27 मार्च की रात में ही वाट्सएप पर मिल गया था. उसे 28 मार्च की सुबह चतरा के छात्रों को उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद कोचिंग संचालकों व अध्यापकों की मदद से क्रमानुसार उत्तर के पुर्जे तैयार कर छात्रों को उपलब्ध कराये गये थे. जांच में पाया गया कि चतरा में सबसे पहले आलोक नामक छात्र के पास प्रश्नपत्र आया था.
जेल भेजे गये कोचिंग का संचालक सतीश पांडेय अभाविप का जिला संयोजक भी है
एसपी बोले : प्रश्नपत्र लीक करने के एवज
में 500 से पांच हजार रुपये तक वसूले गये
सीबीएसइ 10वीं गणित का पेपर लीक के तार पटना के बाद दिल्ली से भी जुड़े
नवोदय विद्यालय गयी चतरा पुलिस पकड़े गये पांच छात्रों से की पूछताछ
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य देवेश नारायण की शिकायत पर चतरा पुलिस हरकत में आयी
कोचिंग संचालक सतीश और पंकज ने लिये पैसे
एसपी ने बताया कि जतराहीबाग स्थित स्टडी विजन कोचिंग के संचालक पंकज सिंह,सतीश पांडेय व मैथ टीचर हमेश ने छात्रों तक वाट्सएप के माध्यम से प्रश्न का उत्तर उपलब्ध कराया था. हस्तलिखित एसएसटी व साइंस के उत्तर भी वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये. जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वीं के एक छात्र की भी इसमें अहम भूमिका सामने आयी है. प्रश्नपत्र लीक करने के एवज में 500 से पांच हजार रुपये तक वसूले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें