चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बैठक कर धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. जिले में अबतक 74 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई है, जिसमें ट्रांसपोर्टर द्वारा 33 हजार क्विंटल मिल में भेजा गया है. उपायुक्त ने धान उठाव में हो रहे विलंब पर स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही तीन दिनों के अंदर धान का उठाव करने का निर्देश दिया. पांच करोड़ 78 लाख रुपये का धान उठाव होने के बाद किसानों को अबतक मात्र एक करोड़ 50 लाख रुपये ही भुगतान किया गया है.
इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए जिला प्रबंधन खाद्य निगम हजारीबाग को स्पष्टीकरण मांगते हुए सात दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने मिल द्वारा ढाई प्रतिशत कटौती किये जाने की शिकायत की. इस पर उपायुक्त नें कहा कि सरकारी प्रावधान में किसी तरह की कमीशनखोरी नहीं चलेगी. साथ ही अबतक की गयी कटौती का भुगतान करने को कहा गया. उपायुक्त ने ट्रांसपोर्टर से कहा कि गोदाम में पड़े धान का उठाव अविलंब करें.
गोदाम से धान का उठाव नहीं होने से मात्र 33 हजार क्विंटल ही धान का उठाव हुआ है. तीन दिनों के अंदर शेष 41 क्विंटल धान का उठाव करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीडीसी जिशान कमर, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, डीएसओं ज्योति कुमारी झा, डीसीओं केडी दास कई मिल मालिक, ट्रांसपोर्टर के अलावे धान क्रय केंद्र के संचालक कौशलेंद्र सिंह, भागी सिंह, विजय गिरि, जितेंद्र सिंह, बिरबल साव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.