Advertisement
दो माह से कई चापाकल खराब, परेशानी
कुंदा : कुंदा पंचायत पिछले दो माह से कई चापाकल खराब पड़े हैं, जिसके कारण लोगो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस ओर प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं हैं. चापाकल महावीर मंदिर परिसर, कुंदा चौक अरविंद होटल, बरवाडीह शंभु साव के घर के समीप समेत कई सार्वजनिक स्थल […]
कुंदा : कुंदा पंचायत पिछले दो माह से कई चापाकल खराब पड़े हैं, जिसके कारण लोगो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस ओर प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं हैं. चापाकल महावीर मंदिर परिसर, कुंदा चौक अरविंद होटल, बरवाडीह शंभु साव के घर के समीप समेत कई सार्वजनिक स्थल पर लगे चापाकल हल्की मरम्मत के अभाव में बेकार साबित हो रहा है.
ग्रामीणों ने कई बार मुखिया, वार्ड सदस्य को खराब चापाकल बनाने की मांग की गयी, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है. चापाकल खराब होने से आसपास रहनेवाले ग्रामीणों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण पड़ोसी के गांव व मोहल्ला से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है.
ग्रामीण अरविंद साव ने बताया कि चापाकल खराब होने से एक दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा हैं. शंभु साव ने कहा कि पिछले दो माह से चापाकल खराब पड़ा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से खराब चापाकल की मरम्मत कराने की मांग की है. मुखिया रेखा देवी ने कहा कि खराब पड़े चापाकल की जानकारी मिली है. इस संबंध में पीएचइडी विभाग को खराब चापाकल दुरुस्त करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement