18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभातफेरी के साथ पावन प्रकाशोत्सव प्रारंभ हुआ

हंटरगंज : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंदसिंह जी महाराज का 351 वां पावन प्रकाशोत्सव की शुरुआत प्रखंड के केदली अवस्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रारंभ हुई. प्रथम दिन अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में स्त्री, पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे शामिल होकर गुरुवाणी का गायन करते हुए नगर […]

हंटरगंज : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंदसिंह जी महाराज का 351 वां पावन प्रकाशोत्सव की शुरुआत प्रखंड के केदली अवस्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रारंभ हुई. प्रथम दिन अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी.
जिसमें काफी संख्या में स्त्री, पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे शामिल होकर गुरुवाणी का गायन करते हुए नगर भ्रमण किया. रात्रि में विशेष दीवान सजाया गया. जिसमें हजूरी रागी भाई हरिंदर सिंह के अलावा अमनप्रीत कौर, सतप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रिया कौर, मौसम कौर आदि ने गुरुवाणी का गायन किया. इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर को विद्युत की रंग-बिरंगी लड़ियों से आकर्षक रूप से सजाया गया. गुरु महाराज के आगमन की खुशी में जमकर आतिशबाजी हुई. तीन दिवसीय प्रभातफेरी की समाप्ति के बुधवार को सुबह निशान साहिब के चोला(वस्त्र) को बदलने के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ प्रारंभ होगा.
शुक्रवार को सुबह अखंड पाठ की समाप्ति के बाद 11 बजे दिन तक दीवान व शाम सात बजे से रात्रि 11 बजे तक विशेष दीवान आयोजित की जायेगी. शनिवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पंज प्यारों की अगुवाई में झूलते निशान साहिब के साथ शोभायात्रा (नगर कीर्तन) निकाला जायेगा. जो गुरुद्वारा साहिब केदली से निकलकर गुरुद्वारा डुमरी होते हुए हंटरगंज के रास्ते शाम को वापस केदली गुरुद्वारा लौटेंगे.
सात दिवसीय समारोह के अंतिम दिन 31 दिसंबर को सजे सजाये पंडाल में सुबह 10 से दोपहर चार बजे तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश के उपरांत देहरादून से आये हुए रागी जत्था का शबद कीर्तन, कथावाचन के साथ धार्मिक, राजनीतिक हस्तियों का उपदेश, प्रवचनों के बाद गुरु का अटूट लंगर के साथ समारोह संपन्न होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान सरदार प्रताप सिंह, सचिव ज्ञान सिंह, संयोजक सत्यपाल सिंह, संयुक्त सचिव शमशेर सिंह के अलावा सज्जन सिंह, अशोक सिंह, बलजीत सिंह, चंचल सिंह व बाबा दीप सिंघ सेवा समिति, स्त्री सत्संग व माता गुजरी क्लब के सभी सदस्य लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें