कान्हाचट्टी. प्रखंड के चिलिहिया गांव में मंगलवार की रात दामाद ने चचेरे ससुर व सास पर चाकू से हमला कर दिया. रिवॉल्वर से फायरिंग भी की. हमले में सास-ससुर बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार टंडवा खदैया निवासी शंकर राणा की शादी तीन वर्ष पूर्व उक्त गांव के कल्लू राणा की पुत्री के साथ हुई थी. तब से उसकी पत्नी मायके में ही रह रही है.
उससे मिलने हमेशा गांव आता था. इस दौरान चचेरा ससुर महेश राणा की पुत्री सोनी कुमारी से प्रेम करने लगा. मंगलवार की देर रात शंकर ससुराल पहुंच कर प्रेमिका को अपने साथ ले जाने की कोशिश की. विरोध करने पर चाचा ससुर सहदेव राणा व उसकी पत्नी पनवा देवी को रिवॉल्वर से हमला किया. गोली नहीं लगने पर चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
शंकर ने सहदेव के पेट, पीठ व गर्दन पर कई बार वार किया. गंभीर रूप से घायल सहदेव राणा को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर मुखिया रघुनी यादव व ग्रामीणों ने आरोपी दामाद को पकड़ कर राजपुर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस बुधवार को उसे जेल भेज दिया.