-निजी क्लिनिक में कराया गया महिला का इलाज-
टंडवाः सरकारी चिकित्सकों की लापरवाही के कारण शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक महिला पेट दर्द से घंटों तड़पती रही, लेकिन चिकित्सक नहीं आये. बाद में परिजनों ने उसका इलाज निजी चिकित्सक से कराया़ आरा निवासी सत्यदेव प्रसाद अपनी पत्नी किरन देवी को लेकर टंडवा अस्पताल सुबह साढ़े सात बजे पहुंचे.
मगर केंद्र में कोई चिकित्सक नहीं था. आलम यह था कि किरानी जगदेव मेहता को छोड़ कर एएनएम भी डय़ूटी से गायब थी़ परिजन डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठे रहे, पर चिकित्सक नहीं आय़े हार मान कर परिजनों ने निजी चिकित्सक से महिला का इलाज कराया़ चिकित्सा प्रभारी डॉ बलराम मुखी का कहना है कि सुबह नौ बजे तक डॉ कृष्ण कुमार व एएनएम पूनम कुमारी की डय़ूटी थी़ इस संबंध में सिविल सजर्न एसपी सिंह ने कहा कि डय़ूटी से गायब चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी़.