Advertisement
अंचल कर्मियों ने नहीं किया आंदोलन का समर्थन
हजारीबाग/बरकट्ठा: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी को झारखंड राजस्व सेवा संघ के कर्मियों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. बरकट्ठा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी गुरुवार को कार्यालय पहुंचे़ अंचल प्रधान लिपिक अभय कुमार पासवान व सीआइ फिरोज ने बताया कि सभी कर्मी झारखंड राजस्व सेवा संघ के अंतर्गत आते […]
हजारीबाग/बरकट्ठा: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी को झारखंड राजस्व सेवा संघ के कर्मियों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. बरकट्ठा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी गुरुवार को कार्यालय पहुंचे़ अंचल प्रधान लिपिक अभय कुमार पासवान व सीआइ फिरोज ने बताया कि सभी कर्मी झारखंड राजस्व सेवा संघ के अंतर्गत आते हैं. सीओ की गिरफ्तारी के विरोध में झापा ने तीन दिनों के लिए अवकाश रखा है. इसमें संघ शामिल नहीं है़ अंचल कर्मियों ने कहा कि सीओ व अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. बड़े अधिकारी आंदोलन कर रहे है़ं छोटे कर्मियों के साथ यदि किसी तरह की बात होती है, तो बड़े अफसर साथ नहीं देते हैं.
अंचल कर्मियों ने आवेदन वापस लिया: बरकट्ठा सीओ मनोज तिवारी के पक्ष में एसीबी के विरुद्ध 14 नवंबर को प्रखंड व अंचल कर्मियों ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया था. इसमें सीओ को जबरन पैसा देकर झूठे मामले में फंसाने व एसीबी द्वारा मारपीट किये जाने की बात कही गयी थी. सीओ के घरेलू नौकर मंटु ठाकुर, निजी चालक राजेश कुमार सिंह व अन्य लोगों ने आवेदन में हस्ताक्षर किया था़ 24 घंटे के बाद थाने में दूसरा आवेदन इन्हीं लोगों ने दिया है और एसीबी के विरुद्ध दिये गये अपने पहले आवेदन को वापस ले लिया है़ राजेश सिंह ने बताया कि अधूरी सूचना पर अधिकारियों की बातों में आकर आवेदन दिया गया था. इस मामले में उन्हें गवाह के लिए हस्ताक्षर करने को कहा गया था. बाद में पता चला कि उनसे एसीबी के विरुद्ध एफआइआर कराया जा रहा है, जिसे वापस ले लिया.
सीओ की पत्नी के आवेदन की जांच: सीओ की पत्नी रेखा तिवारी की ओर से एक आवेदन बरकट्ठा थाना में 14 नवंबर की रात को दिया गया. आवेदन में एसीबी अधिकारियों के विरुद्ध अपने पति मनोज तिवारी को झूठे मामले में फंसाने की बात कही गयी. रेखा तिवारी के आवेदन के अनुसार उनके पति को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध न्याय संगत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. हालांकि आवेदन पर अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी मंजीत कुमार से पूछे जाने पर बताया की मामले को जांच के लिए पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. पुलिस मुख्यालय से टीम बना कर घटना की जांच की जायेगी.
कई की हो चुकी है गिरफ्तारी
हजारीबाग एसीबी की टीम ने इस साल दर्जनों राजस्व कर्मियों को रिश्वर लेने के मामले में गिरफ्तार किया. कुछ समय अधिकारियों ने कर्मचारियों के पक्ष में आंदोलन व बयान जारी नहीं किया. इसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं.
अधिकारियों व कर्मचारियों में मतभेद
हजारीबाग के डीडीसी राजेश पाठक पूरे मामले का नेतृत्व जिले में कर रहे हैं. वहीं डीआरडीए के कर्मी गुरुवार को दिनभर कार्यरत रहे. इसी तरह बरकट्ठा प्रखंड व अंचल में सीओ मनोज तिवारी रिश्वर के मामले में जेल में हैं. बीडीओ आंदोलन में शामिल होकर अवकाश पर चले गये हैं. वहीं प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों ने दिन भर काम काज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement