23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा: जगह-जगह लगे मेले, दूर-दराज से पहुंचे लोग, सरोवर में हजारों भक्तों ने लगायी डुबकी

हंटरगंज: मां कौलेश्वरी मंदिर स्थित सरोवर में शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी तथा माता के दरबार में माथा टेका. मां कौलेश्वरी मंदिर में सुबह होते ही पूजा करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. सरोवर में डुबकी लगाने के बाद लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. बिहार-झारखंड के […]

हंटरगंज: मां कौलेश्वरी मंदिर स्थित सरोवर में शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी तथा माता के दरबार में माथा टेका. मां कौलेश्वरी मंदिर में सुबह होते ही पूजा करने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. सरोवर में डुबकी लगाने के बाद लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. बिहार-झारखंड के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी मां कौलेश्वरी मंदिर पहुंचे. कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के सचिव सह सीओ राम सुमन प्रसाद के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने शांति व्यवस्था बहाल रखी .

बारी-बारी से लोगों को दर्शन कराया. मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं ने दान दिया. वहीं कौलेश्वरी की तलहटी में स्थित हटवरिया हनुमान मंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें प्रधान पुजारी जितेंद्र मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, गोपाल सिंह , कमल कुमार केसरी, संजय मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सीओ राम सुमन प्रसाद कौलेश्वरी पर्वत पर बन रही दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही संवेदक को दिशा-निर्देश दिया. वहीं श्रद्धालुओं से साफ-सफाई का ख्याल रखने की बात कही.

भद्रकाली में उमड़े भक्त
इटखोरी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. अहले सुबह से ही मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा. सुबह होते ही लोग मंदिर पहुंचने लगे थे. धार्मिक महत्व के अनुसार भक्तों ने उत्तर वाहिनी मोहाने नदी में स्नान किया. तत्पश्चात माता का दर्शन किया. पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने दान किया. मंदिर में भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध प्रवेश कराया गया. जय माता दी के जय घोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा. बिहार के कई क्षेत्रों से लोग पूजा करने आये. इधर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झुमरीतिलैया निवासी विकास कुमार यादव ने 10 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे : भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी. थाना प्रभारी अशोक राम सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. उनके साथ सनातन टुडू, महिला कांस्टेबल रुक्मिणी देवी व सरिता कुमारी, प्रबंधन समिति सदस्य रतन शर्मा, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, लखन राम आदि भी थे.
चतरा. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हैरू नदी में काफी संख्या में लोगों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. अहले सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करने पहुंचने लगे थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी. शहर के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के लोग भी यहां स्नान करने पहुंचे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी. भगवान विष्णु व शंकर की पूजा की. साथ ही भगवान को खिचड़ी का भोग लगाकर उसे प्रसाद के रूप में बांटा गया. यहां आये श्रद्धालुओं ने मेला का भी आनंद लिया. तरह-तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाया. दो दिन पूर्व नगर परिषद के द्वारा नदी का साफ-सफाई किया गया था. इसके अलावे जिले के सभी गांव के श्रद्धालु इस मौके पर स्थानीय जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. श्रद्धालुओं ने बताया कि आज के दिन नदी में स्नान करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं.

कठौतिया शिव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की. सुबह से ही दर्शन करनेवालों की भीड़ लगी रही. कई श्रद्धालुओं ने दान किया.
पत्थलगड्डा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के प्रसिद्ध मां लेंबोइया मंदिर प्रांगण में मेला का आयोजन किया गया. मेले में पत्थलगड्डा के अलावे गिद्धौर, सिमरिया, चतरा व हजारीबाग से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मंदिर में सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. मंदिर प्रबंधन समिति व स्थानीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान समाजसेवी लेखराज दांगी व उनके सहयोगियों द्वारा सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने अपने पूरे परिवार के साथ लेंबोइया मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर जिप सदस्य सुनीता देवी, प्रमुख धनुषधारी दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष तीर्थनाथ दांगी, बालदेव राम दांगी, मुखिया कुसुमलता कुशवाहा, सतीश कुमार, विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें