इटखोरी़: भवनाथपुर के विधायक भानुप्रताप शाही ने मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की़ उनके साथ युवा नेता बिनोद बिहारी पासवान भी थे़ विधायक ने माता का दर्शन किया़ उन्होंने 11 नारियल चढ़ाया़ होटल पंचवटी में पत्रकारों से कहा कि हमने सरकार को शर्तों के साथ समर्थन दिया है़ सरकार को दो समस्याओं के समाधान पर ध्यान देना चाहिए़ रोजगार सृजन की व्यवस्था व सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था करनी चाहिए़ सरकार झारखंड की जनता के लिए सोचे़ इस दौरान उनके साथ पलामू के बब्लू सिंह पटवा, कृष्णा सिंह, राजा सिंह, छोटन उपाध्याय, नीरज सिन्हा, उमा सिंह, भोला सिंह आदि मौजूद थे़.
पौधरोपण किया : भानु प्रताप शाही ने सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में पौधरोपण किया़ उन्होंने चंदन व रुद्राक्ष का पौधा लगाया़ इसके बाद मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की़ निर्धारित राशि 25 हजार रुपये जमा कराया़ इस मौके पर बिनोद बिहारी पासवान, रतन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह मौजूद थे़ .
मैच का उदघाटन किया : उन्होंने शाहराजाम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया़ इस मौके पर श्री शाही ने कहा कि गरीब की मौत हो जाये और गरीब का बेटा कुर्सी पर बैठा रहे यह मैं बर्दास्त नहीं कर सकता़ उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली पर मेरी बहुत आस्था है़ माता से आशीर्वाद लेने आये है़ं कहा कि इटखोरी में मुझे जो प्यार मिला उसे भूल नहीं सकते हैं, मुझे लगा की मैं अपने क्षेत्र में हू़ं भानु को जब भी याद कीजिये हाजीर हो जायेगा़.
स्वास्थ्य केंद्र का हाल देख अफसोस जताया : अपने कार्यकाल वर्ष 2008 में शिलान्यास किये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अब तक पूरा नहीं होने पर अफसोस जताया़ कहा कि रांची जाते ही मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराऊंगा़
सिमरिया की जनता सही प्रतिनिधि चुने : बिनोद : विधानसभा क्षेत्र के आंदोलनकारी नेता बिनोद बिहारी पासवान ने कहा कि सिमरिया की जनता सही नेतृत्व का चयन करे़ एक बार मुझे मौका दे विकास और विधायक किसे कहते हैं दिखा दूंगा़
कई लोग मिलने आये : भानु प्रताप शाही के आगमन की सूचना मिलते ही कई लोग उनसे मिलने आये़ इनमें पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, श्याम सिंह, कुमार यशवंत नारायण सिंह, राम दहिन सिंह, रसिक सिंह, दुलार हजाम, लक्की सिंह, महेंद्र पांडेय आदि थे़.