18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा :छठ घाटों पर उमड़े लोग, भुवन भास्कर को दिया अर्घ्य

चतरा : उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ शुक्रवार को चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. सभी छठ घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे. अहले सुबह ही लोग गाजे-बाजे के साथ माथे पर दौरा लेकर छठ घाट पहुंच गये थे. पुरोहितों के अनुसार यह छठ पर्व त्रेता […]

चतरा : उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ शुक्रवार को चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. सभी छठ घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे. अहले सुबह ही लोग गाजे-बाजे के साथ माथे पर दौरा लेकर छठ घाट पहुंच गये थे. पुरोहितों के अनुसार यह छठ पर्व त्रेता व द्वापर में द्रौपदी व भगवान राम व माता सीता ने भी किया था.
इस पर्व को करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं. इससे पूर्व गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ तालाब को स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. केसरी चौक से लेकर छठ तालाब तक छठ व्रतियों की लंबी कतार लगी थी.
इसके अलावे पुरैनिया तालाब, कठौतिया तालाब, हैरू डैम, बाबा घाट, हरलाल तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. लोगों ने सूर्य मंदिर जाकर पूजा की. मौके पर कई समाजसेवी, एनजीओ, क्लब व पार्टी कार्यकर्ताओं ने दूध, फल, खीर व दही का वितरण किया. एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ ज्ञान रंजन सुरक्षा में लगे थे.
गिद्धौर. लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे प्रखंड में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय के लोटार स्थित सूर्य मंदिर, बलबल दुआरी के महाने नदी व बारीसाखी के छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके अलावे कई गांवों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा की. छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखा.
प्रतापपुर. प्रखंड के सभी पंचायतो में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की गयी.
छठ पूजा महासमिति द्वारा सुखनदिया छठ घाट पर लाइट की व्यवस्था की गयी. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंडवासियों से इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो अगले वर्ष और भव्य तरीके से पूजा का आयोजन किया जायेगा.
मयूरहंड. प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठ महापर्व शुक्रवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. परोरिया स्थित तालाब में निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया गया था. मयूरहंड समेत अन्य छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. मयूरहंड में नवयुवक संघ द्वारा निःशुल्क फल का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया.
टंडवा. महापर्व छठ उदीयमान सूर्य अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. प्रखंड के टंडवा, सराढू, कुमडांग, सेरनदाग, खधैया ,तेलियाडीह, कोयद, धनगड्डा ,मिस्रोल, राहम व बड़गांव स्थित छठ घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगी रही. चुंदरूधाम सूर्य मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे.
यहां मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने का व्यापक इंतजाम किये गये थे. चुंदरू धाम सूर्य मंदिर में श्रद्धालु नदी में अर्घ्य देने से पहले मत्था टेकते हैं. अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालु मंदिर में सामूहिक पूजा ने भाग लेते हैं. छठ पर्व को लेकर जगह जगह घाटों में विद्युत सज्जा की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें