गिद्धौर: प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें कई विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि नदारद रहे. अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने व इसकी शिकायत उपायुक्त से करने का प्रस्ताव पारित हुआ. कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गिद्धौर पंचायत में कई लाभुकों द्वारा शौचालय का निर्माण करने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किये जाने का मुद्दा छाया रहा.
प्रखंड प्रमुख ने बैठक में सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि लगभग डेढ दर्जन से भी अधिक लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निजी खर्च से अच्छी गुणवत्ता का शौचालय बनाया है. बावजूद इसके उन्हें सहायता राशि नहीं दी जा रही है. कई लाभुकों ने कर्ज लेकर शौचालय बनाया है. सदस्यों ने वृद्धा पेंशन के लाभुकों को तकनीकी गड़बड़ी के कारण हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया. बताया गया की छोटी-छोटी गड़बड़ियों के चलते बुजुर्गों को कई माह से पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन लिये जाने का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया. आंगनबाड़ी का
मुद्दा भी पंचायत समिति की बैठक में उठाया गया. बीआरसी कार्यालय को प्रखंड मुख्यालय में लाने का मुद्दा पंसस महादेव दांगी ने उठाया. इन सभी मुद्दों का हल करने का आश्वासन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने सदस्यों को दिया. उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत प्रतिनिधि से सहयोग की अपील भी की. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ ने किया. मौके पर उपप्रमुख कोमल यादव समेत कई पंसस, प्रखंडकर्मी व कुछ विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.