चतरा. शहर के अंसार नगर निवासी मो उमर के 10 वर्षीय पुत्र मो हस्सान की हत्या सोमवार की रात कर दी गयी. उसका शव मंगलवार की अहले सुबह कठौतिया मंदिर के पीछे स्थित कुआं से बरामद किया गया. शव मिलने की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंच गये.
एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस पदाधिकारियों ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. घटना से शहर के लोगो में आक्रोश है. तीन सदस्यीय टीम ने शव को पोस्टमार्टम किया. दिनभर पुलिस पदाधिकारी खोजी कुत्ते के सहारे हत्यारों के सुराग खोजने में लगी है. संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को मो हस्सान घर से खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी. इसके बाद सुबह उसका शव कुआं में मिला. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण का पता चल पायेगा. हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हजारीबाग से खोजी कुत्ता लाये गया है.