25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा पूरा शहर

चतरा : रामनवमी के मौके पर मंगलवार की देर शाम शहर में झांकी निकाली गयी. यह सिलसिला बुधवार दोपहर जारी जारी रहा. एक दर्जन से अधिक क्लबों ने एक से बढ़ कर एक झांकी निकाली. झांकी के दौरान लोग तासा पार्टी व डीजे की धुन पर झूम रहे थे. युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज […]

चतरा : रामनवमी के मौके पर मंगलवार की देर शाम शहर में झांकी निकाली गयी. यह सिलसिला बुधवार दोपहर जारी जारी रहा. एक दर्जन से अधिक क्लबों ने एक से बढ़ कर एक झांकी निकाली. झांकी के दौरान लोग तासा पार्टी व डीजे की धुन पर झूम रहे थे. युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाये.

पूरा शहर रात भर जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से गूंजता रहा़ इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थ़े शहर के चौक-चौराहों व क्लब स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था़ थाना प्रभारी शिव गोप पूरे शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रह़े केसरी चौक पर जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नियंत्रण कक्ष से एसडीओ सतीश चंद्रा समेत अन्य पदाधिकारी जुलूस की निगरानी करते रह़े झांकी देखने शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे थे. जिला प्रशासन की ओर से बेहतर झांकी निकालने वाले क्लब को पुरस्कृत किया गया़

नप अध्यक्ष ने क्लबों को तलवार दिये

नगर पर्षद अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने सभी क्लबों को एक-एक तलवार दिया. श्री प्रसाद तासा पार्टी का हौसला बढ़ाते रह़े नगर पर्षद की ओर से चना-गुड़ की भी व्यवस्था की गयी थी़ वहीं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य शिविर लगाया था.कई अन्य संस्था की ओर से भी शिविर लगाया गया था.

टंडवा. प्रखंड में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर टंडवा व मिश्रौल में कई आकर्षक झांकी निकाली गयी़ टंडवा में चट्टीगाड़ीलौंग पूजा समिति, झंडा चौक पूजा समिति, धर्मवीर क्लब, संग्राम क्लब, न्यू ज्योति क्लब, सीमांत क्लब व भवानी मुहल्ला क्लब द्वारा झांकी निकाली गयी. मंगलवार की रात से बुधवार दोपहर तक झांकी निकाली गयी. झंडा चौक, धर्मवीर क्लब व न्यू ज्योति क्लब की झांकी काफी सराहनीय रही़ रामनवमी पूजा महासमिति द्वारा क्लब अध्यक्षों को सम्मानित किया़ वहीं बाजार टांड़ में चैती दुर्गापूजा में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का का विसजर्न किया गया. इस दौरान महिलाओं ने गोद भराई की रस्म निभायी.

सिमरिया. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की रात विभिन्न अखाड़ों द्वारा झांकी निकाली गयी. जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे लगा रहे थे. इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडे, तलवार व भाला से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. झांकी देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. रात भर बैंड-बाजा से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा़ पुराना अखाड़ा बाजार टांड़, संकट मोचन हनुमान मंदिर, धर्मवीर क्लब बानासाड़ी, ज्योति क्लब सबानो व कर्मवीर क्लब गोवा द्वारा झांकी निकाली गयी थी़

उत्कृष्ट झांकी पुरस्कृत

रामनवमी महा पूजा समिति द्वारा उत्कृष्ट झांकी निकालने वाले क्लब को पुरस्कृत किया गया़ इस दौरान एसडीओ सुधीर बाड़ा, थाना प्रभारी अशोक राम, जिप उपाक्ष देवनंदन साहू, उपप्रमुख बलदेश ठाकुर, महासमिति अध्यक्ष मुकेश सिंह, मनोज महाजन, अशोक साव, गोपाल राणा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें