18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायवर्सन बहने से कोयले की ढुलाई ठप, नुकसान

सिमरिया : महनैया नदी पर बने पुल का डायवर्सन बहने से एक सप्ताह से कोयले की ढुलाई ठप है. इससे सीसीएल को काफी नुकसान हो रहा है. आम्रपाली से हर रोज करीब 250 हाइवा कोयला लेकर बानादाग रेलवे साइडिंग आते-जाते है. जब से डायवर्सन बहा है, कोयले की ढुलाई ठप है. इस ओर सीसीएल प्रबंधन, […]

सिमरिया : महनैया नदी पर बने पुल का डायवर्सन बहने से एक सप्ताह से कोयले की ढुलाई ठप है. इससे सीसीएल को काफी नुकसान हो रहा है. आम्रपाली से हर रोज करीब 250 हाइवा कोयला लेकर बानादाग रेलवे साइडिंग आते-जाते है. जब से डायवर्सन बहा है, कोयले की ढुलाई ठप है. इस ओर सीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन व कोयला ठेकेदार का कोई ध्यान नहीं है और न ही एनएच के पदाधिकारी मजबूत डायवर्सन बनाने की पहल कर रहे है.
मालवाहक वाहन के साथ-साथ यात्री बसों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है. लगातार पांच दिन तक हुई बारिश में डायवर्सन बह गया. इस रास्ते से कॉलेज पढाई करने जानेवाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही हैं. इस रूट से चलने वाले वाहन मार्ग बदल कर हजारीबाग पहुंच रहे है. इससे 20 किमी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है. यह डायवर्सन पांच बार बह चुका है. एनएच 100 के पदाधिकारियों की लापरवाही से डायवर्सन बनाने में अनियमितता बरती जा रही है. डायवर्सन बहने से बिरहू, चौपे, तलसा, अमगावां, तिबाब, तोरार, ईद, बोंगादाग समेत कई गांव के लोगों को प्रमंडल मुख्यालय आने-जाने में परेशानी हो रही है. कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर डायवर्सन पार कर बेदी पहुंच वाहन पकड़कर हजारीबाग पहुंच रहे है.
बारिश में कई लोग बेघर
सिमरिया. पांच दिन से हो रही बारिश ने प्रखंड के कई लोगों को बेघर कर दिया. डाड़ी के अलावा अमगावां में करीब एक दर्जन लोगों का घर गिर गया. इससे उन्हें रहने में परेशानी हो रही हैं. कई लोग घर की छत पर प्लास्टिक बिछा कर रह रहे है. अमगावां के कामेश्वर साव, गुरु दयाल साव, अमृत साव व केंदू गांव के जगदीश साव का घर बारिश में गिर गया. कई लोगों का खाने का सामान व बरतन दब गया. अमगावां के सुनील कुमार पांडेय द्वारा लाखों रुपये के खर्च से बनाया गया खेत में बांध बह गया. भुक्तभोगियो ने आपदा राहत के तहत सामुचित मुआवजा व आवास उपलब्ध कराने की मांग की.
मिट्टी का घर गिरा
चतरा. सदर प्रखंड के दारियातू पंचायत के खरीक गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह का मिट्टी का मकान बारिश में गिर गया. इससे परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी. घर गिरने से लगभग 50 हजार का सामान बरबाद हो गया. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें