Advertisement
पांच दिन की बारिश ने 27 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड
चतरा. लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 27 वर्षों के बाद बारिश का रिकॉर्ड टूटा है. जुलाई माह में 308 मिमी बारिश की जरूरत थी. इसमें मात्र पांच दिन में 397.4 मिमी बारिश हुई. 21 जुलाई तक मात्र 58 मिमी बारिश हुई थी. 22 जुलाई से शुरू हुई […]
चतरा. लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 27 वर्षों के बाद बारिश का रिकॉर्ड टूटा है. जुलाई माह में 308 मिमी बारिश की जरूरत थी.
इसमें मात्र पांच दिन में 397.4 मिमी बारिश हुई. 21 जुलाई तक मात्र 58 मिमी बारिश हुई थी. 22 जुलाई से शुरू हुई बारिश 27 जुलाई तक होती रही. इस दौरान सभी ताल, तलैया, डैम, पोखर, नदी, नाला भर गये. खेती के लिए पर्याप्त पानी जमा हो गया. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे, वे किसान कृषि कार्य में जुट गये. बारिश के दौरान सिमरिया, कुंदा, पत्थलगड्डा, प्रतापपुर, हंटरगंज, सदर प्रखंड में 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए. नदी में अधिक पानी होने के कारण कई गांव टापू बन गये. लोग घरों में कैद रहें. छठा दिन मौसम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लोगं ने बाजार पहुंच आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement