26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Vaccine News : पश्चिमी सिंहभूम के सभी CHC में अब लगेगा कोरोना का टीका, 10 फरवरी तक फस्ट फेज का लक्ष्य निर्धारित

Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अब कोरोना वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से जिले को निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के तहत आगामी 10 फरवरी तक जिले में चिह्नित कुल 7,478 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है.

Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, Chaibasa News, चाईबासा (अभिषेक पीयूष) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अब कोरोना वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से जिले को निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के तहत आगामी 10 फरवरी तक जिले में चिह्नित कुल 7,478 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है.

ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पश्चिमी सिंहभूम के सभी 15 CHC के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को एक पत्र जारी करते हुए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के वैक्सीन स्टोर रूम से हेल्थ वर्कर्स के फर्स्ट फेज का टीकाकरण किये जाने को लेकर कोरोना वैक्सीन का वॉयल डोज के अनुरूप कलेक्ट करने को कहा गया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से अपने-अपने प्रखंडों में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने का भी निर्देश जारी किया गया है.

स्टोर रूम से कलेक्ट करने लगे वैक्सीन वॉयल

इधर, चाईबासा सदर अस्पताल के वैक्सीन स्टोर रूम से गुरुवार को जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, मंझारी, कुमारडुंगी एवं तांतनगर आदि प्रखंडों के CHC केंद्र के प्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा अपने-अपने प्रखंडों में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने को लेकर कोरोना वैक्सीन का वॉयल कलेक्ट किया गया है. ऐसे में वैक्सीनशन स्टोर रूम के आईस लाइन रेफ्रिजरेटर (ILR) में रखे वैक्सीन को विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कोल्ड बॉक्स में ले गये हैं. इसके तहत सभी CHC के द्वारा चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या अनुसार उक्त CHC से वैक्सीन कलेक्ट करने सदर अस्ताल पहुंचे स्वास्थ्य प्रति‍निधि को वैक्सीन वॉयल उपलब्ध करा दिया गया है.

Also Read: झारखंड में 28 CDPO का प्रमोशन के साथ हुआ ट्रांसफर- पोस्टिंग, पढ़ें पूरी लिस्ट

दूसरी ओर, विगत 16 जनवरी से जिले में शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत चाईबासा सदर अस्पताल के द्वारा पहले चरण के टीकाकरण के लिए अबतक वैक्सीन स्टोर रूम से कोरोना वैक्सीन का 51 वॉयल रीसिव किया गया है. जबकि, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के द्वारा भी पहले चरण के टीकाकरण के लिए अबतक 66 वॉयल वैक्सीन ले जाया गया है. उक्त दोनों स्थानों पर अबतक 7-7 दिन टीकाकरण अभियान चलाया गया है.

अब तक कुल 883 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान से लेकर 27 जनवरी तक 2 वैक्सीनेशन सेंटर (चाईबासा सदर अस्पताल एवं चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल) में अबतक कुल 1400 चिह्नित स्वास्थ्य कर्मियों में से 883 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव को लेकर पहले चरण का टीका लगाया गया है. ऐसे में उक्त दोनों स्थानों को मिलाकर चिह्नित कर्मियों में से कुल 517 लोगों को कोरोना से बचाव के मद्देनजर पहले चरण का टीका नहीं लग सका है. इसमें चाईबासा सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में चिह्नित 700 कर्मियों में से सबसे अधिक 500 कर्मियों ने टीका लगवाया है, जबकि 200 कर्मी किसी कारणवश टीकाकरण अभियान से वंचित रह गये हैं. वहीं, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भी चिह्नित 700 स्वास्थ्य कर्मियों में से मात्र 383 कर्मियों ने ही टीका लगवाया है. जबकि, 317 कर्मियों ने टीका नहीं लगवाया है.

पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए टारगेट के तहत कितना मिलेगा वैक्सीन वॉयल

प्रखंड : टारगेट : वैक्सीन डोज : वैक्सीन वॉयल
बंदगाव : 627 : 695.97 : 70
बड़ाजामदा : 691 : 767.01 : 77
सदर चाईबासा : 797 : 884.67 : 88
चक्रधरपुर : 607 : 673.77 : 67
गोइलकेरा : 403 : 447.33 : 44
जगन्नाथपुर : 519 : 576.09 : 57
झींकपानी : 494 : 548.34 : 54
खूंटपानी : 406 : 450.66 : 45
कुमारडुंगी : 348 : 386.28 : 38
मंझगांव : 337 : 374.07 : 37
मंझारी : 328 : 364.08 : 36
मनोहरपुर : 725 : 804.75 : 80
सोनुवा : 627 : 695.97 : 69
तांतनगर : 268 : 297.48 : 29
टोंटो : 301 : 334.11 : 33
कुल : 7478 : 8300.58 : 824

Also Read: किसानों के समर्थन में झारखंड में 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का होगा आयोजन, कृषि मंत्री ने एकजुट होने की अपील की

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें