बोकारो थर्मल. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट क्षेत्र के कोचवा मांझी टोला स्थित दो सोलर युक्त वाटर टैंक का तार चोर काट कर ले गये हैं. इसके कारण एक माह से पेयजल सप्लाई ठप है और बुडगड्डा मोड़, कोचवा, मांझी टोला, डोमाबेड़ा के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. डेगलाल नायक, भागीरथ साव, राजकुमार यादव, गोविंद यादव, गोविंद नायक आदि ने बताया कि चोर सोलर प्लेट भी ले जाने वाले थे, परंतु ग्रामीणों के जाग जाने से भाग गये थे. पंचायत प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान समस्या को दूर करने पर नहीं है.
डीवीसी कॉलोनी के लोगों को एक घंटे की जगह मिल रहा आधा घंटा पानी : बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल में डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में डीवीसी वाटर सप्लाई विभाग द्वारा भी पेयजल आपूर्ति कम कर दिये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. पहले 24 घंटे में तीन बार पानी की सप्लाई एक घंटा की जाती थी. गर्मी के आते ही इसे आधा घंटा कर दिया गया है. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन मेन रोड पर इ टाइप क्वार्टर एवं एसडीटी दो नंबर डॉरमेटरी के समीप दो जगह मेन पाइप महीनों से फटा है और प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इसे रोकने पर ध्यान नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है