25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रपुरा : रेलवे कॉलोनी के दो आवासों से लाखों की चोरी

पत्नी को लाने गये थे प्रधानखंता, क्वार्टर में हो गयी चोरी

प्रतिनिधि, चंंद्रपुरा .

चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के दो क्वार्टर में चोरी की घटना घटी है. रेलवे टीआरडी विभाग मेें कार्यरत राज दुलार रजवार के क्वार्टर नंबर 56–सीडी के गेट व दरवाजा का ताला तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये नकद व डेढ़ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली है. भुक्तभोगी ने बताया कि वह क्वार्टर को बंद कर मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने गांव प्रधानखंटा पत्नी को लाने गये थे. शाम को छह बजे जब क्वार्टर आये तो अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था. क्वार्टर के कमरों के सामान बिखर पड़े थे. अलमीरा व लॉकर का लॉक तोड़ कर उससे दस हजार रुपये व सोने का सिकड़ी, झुमका, मंगलसूत्र, चांदी का पायल, चेन, ब्रासलेट, बिछिया की चोरी कर ली गयी थी. मामले को लेकर देर शाम उन्होंने चंद्रपुरा थाना को आवेदन दिया है. दुलार रजवार के क्वार्टर में भी चोरी की घटना घटी है, जो नीलकंठ महतो है. श्री महतो अपने गांव गये हुए हैं. उनको चोरी की जानकारी दी गयी है. उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है. दिन में हुई चोरी के बाद कॉलोनीवासियों में डर है. इधर पुलिस ने मामले की जांच की है.

दूसरे दिन भी बंद रहा कंपनी का कामकाज _ बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट की कटिंग का कार्य करनेवाली कंपनी राधा स्मेलटर्स में काम से बैठाये गये स्थानीय मजदूरों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह के नेतृत्व में सोमवार से जारी गेट जाम आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को भी मजदूरों ने कंपनी के किसी भी अधिकारी एवं कर्मी को पावर प्लांट में काम पर जाने नहीं दिया. जाम रहने के कारण कंपनी के सभी कामगार पावर प्लांट गेट से वापस लौट गये. मुखिया विकास सिंह का कहना था कि जब तक काम से हटाये सभी स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा नहीं जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि कंपनी के प्रबंधक बुधवार को बोकारो थर्मल पहुंच रहें हैं तब मामले को लेकर वार्ता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें