बोकारो. बालीडीह व बोकारो शहरी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी को रोकने के लिए एसपी पूज्य प्रकाश ने एक एसआइटी गठित की थी. एसआइटी ने विशेष अभियान चला कर चोरी की सात बाइक बरामद की साथ ही चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता ने दी. श्री गुप्ता बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. कहा कि बरामद दो बाइक बालीडीह थाना क्षेत्र, दो सेक्टर चार थाना क्षेत्र, एक रांची के बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र की है. जबकि दो अन्य बाइक को लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार सभी आरोपी संगठित होकर बाइक चोरी करते थे. इसके बाद बाइक को रंग-पेंट कर खपाते थे. बता दें कि एसआइटी का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता कर रहे थे.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में रोशन गोस्वामी (20 वर्ष) गोस्वामी टोला बालीडीह, बिट्टू कुमार सिन्हा उर्फ लड्डू (19 वर्ष) शिवपुरी कॉलोनी बालीडीह, राज चौहान उर्फ पहाडु (21 वर्ष) छतनीटांड़ बालीडीह, आकाश गोस्वामी (25 वर्ष) बड़की बौआ धनबाद शामिल है. अपराधियों के पास से जब्त सामानों में विभिन्न कंपनियों की सात बाइक के साथ अपराध में उपयोग किये गये दो मोबाइल शामिल है. आरोपी राज चौहान उर्फ पहाडु का आपराधिक इतिहास है. पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य चोरी के बाइक को लेकर पूछताछ करेगी. राज चौहान पर बालीडीह थाना में चार आपराधिक मामला दर्ज है.छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि वीरमणी कुमार, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि शशिकांत ठाकुर, सअनि नवीन कुमार, सअनि सुभाष मुर्मु, सअनि धनेश्वर महतो सहित बालीडीह थाना के रिजर्व बल के सदस्य शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है