13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड व सब्जी मंडी नहीं, लोगों को होती है परेशानी

फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड व सब्जी मंडी नहीं, लोगों को होती है परेशानी

फुसरो.

फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड और सब्जी मंडी नहीं होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के अभाव में जहां-तहां सड़कों के किनारे बसें लगने से यात्रियों को परेशानी होती है. वर्ष 2008 में हुए फुसरो नगर परिषद के पहले चुनाव के बाद से ही नगर परिषद की मुख्य योजनाओं में यह दोनों मुद्दा शामिल रहा है. बस स्टैंड के लिए जगह चिह्नित कर योजना की डीपीआर भी बना ली गयी है, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट नहीं आयी है. जबकि सब्जी मंडी के लिए जगह तो चिह्नित कर ली गयी है, लेकिन इस योजना की डीपीआर बनाने का काम नहीं हुआ है. बस स्टैंड नहीं बनने के कारण बिहार, गिरिडीह, जमशेदपुर, बोकारो, रांची जाने वाली बसों को निर्मल महतो फुसरो चौक के समीप और धनबाद, चंद्रपुरा व महुदा जाने वाली बसों को चंद्रपुरा रोड सब्जी मंडी के समीप सड़क किनारे खड़ा करना पड़ रहा है. यात्री भी सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं. कथारा व गोमिया जाने वाली बसें न्यू भागलपुर स्कूल फुसरो के समीप सड़क किनारे खड़ी रहती हैं.

दो-दो एकड़ में बनना है बस स्टैंड और सब्जी मंडी :

फुसरो में स्थायी बस स्टैंड ढोरी खास में चिह्नित लगभग दो एकड़ जमीन पर बनाया जाना है. इसके लिए लगभग 5.75 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार हो चुकी है, लेकिन फुसरो नप में डीपीआर की फाइनल रिपोर्ट नहीं आयी है. योजना में बस स्टैंड के साथ कैंटीन, मार्केट, शौचालय, वेंडिग हॉल, डोरमैट्री, यात्री ठहराव आदि बनना है. फुसरो नप में बस स्टैंड निर्माण के लिए लगभग 50 लाख रुपया पड़ा हुआ है. वहीं स्थायी सब्जी मंडी बनाने के लिए दो एकड़ जमीन सब्जी मंडी व उसके पीछे लगभग 60-70 डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. यहां मार्केट कॉम्प्लेक्स, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं भी मुहैया करानी हैं. इस योजना में लगभग दस करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है. लेकिन इस योजना की डीपीआर का काम शुरू नहीं हुआ है.

पुराना बस स्टैंड में शिफ्ट करा दी गयी सब्जी मंडी :

फुसरो के पुराना बस स्टैंड में नगर प्रशासन ने कोरोना काल के दौरान 31 मार्च 2020 को ओवरब्रिज के नीचे व सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट करा दिया था. नगर प्रशासन की योजना थी कि बाद में बस स्टैंड के पास खाली जमीन में सब्जी मंडी को शिफ्ट कर दिया जायेगा. तीन सितंबर 2020 को इस खाली जमीन पर मार्किंग करा कर सब्जी विक्रेताओं को जगह देने के लिए नगर प्रशासन ने मुआयना किया था. 180 सब्जी विक्रेताओं का निबंधन कर उन्हें स्थायी जगह देनी थी. बाजार में सब्जी विक्रेताओं के लिए शेड और चबूतरा का निर्माण कर लाइट, पेयजल, शौचालय व मोटरसाइकिल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करानी थी. कोरोना काल के बाद बस परिचालन शुरू हुआ तो पुराना बस स्टैंड व अस्थायी सब्जी मंडी में दो दिसंबर 2020 को बस लगाने और 29 जुलाई 2022 को ऑटो लगाने का सब्जी विक्रेताओं ने विरोध किया था. इसके बाद ढोरी खास में बस स्टैंड निर्माण के लिए नगर प्रशासन की और से चिह्नित स्थल पर ही बसों को पार्किंग करने को कहा गया. इसके बाद तीन जनवरी 2021 को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने निरीक्षण किया था, परंतु इन योजनाओं पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. विधायक ने वर्तमान में पुराना बस स्टैंड की जगह पर ही सौंदर्यीकरण कर सब्जी मंडी बनाने को नगर प्रशासन से कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें