28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में DPS व चिन्मय विद्यालय की टीम अव्वल, देखें तस्वीरें

डीपीएस बोकारो व चिन्मय विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. होली क्रॉस स्कूल और ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Undefined
दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में dps व चिन्मय विद्यालय की टीम अव्वल, देखें तस्वीरें 6

डीपीएस बोकारो की मेजबानी एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई. सहोदया से जुड़े 10 विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने इसमें जोश-खरोश के साथ हिस्सा लिया. बालिका-बालक वर्ग की अलग-अलग कैटेगरी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. विजेता टीम को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया.

Undefined
दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में dps व चिन्मय विद्यालय की टीम अव्वल, देखें तस्वीरें 7
बालिका अंडर-14 वर्ग में डीपीएस व जीजीपीएस की टीम फर्स्ट

अंडर- 19 बालिका वर्ग में मेजबान डीपीएस बोकारो व चिन्मय विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. होली क्रॉस स्कूल और ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका अंडर-14 वर्ग में भी डीपीएस बोकारो व जीजीपीएस, सेक्टर-5 के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही.

Undefined
दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में dps व चिन्मय विद्यालय की टीम अव्वल, देखें तस्वीरें 8
अंडर- 19 बालक वर्ग में एमजीएम हायर सेकेंडरी की टीम अव्वल

अंडर- 19 बालक वर्ग में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल व जीजीपीएस, सेक्टर-5 की टीमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. वहीं, अंडर- 14 बालक वर्ग में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल और बोकारो पब्लिक स्कूल ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया. ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल व डीपीएस बोकारो की टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Undefined
दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में dps व चिन्मय विद्यालय की टीम अव्वल, देखें तस्वीरें 9
अन्वेषा शर्मा, साक्षी, राजवीर व अर्नव रहे प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर

बालिका वर्ग में डीपीएस बोकारो की छात्रा अन्वेषा शर्मा ने अंडर-14 व साक्षी ने अंडर- 19 में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता. बालक अंडर- 14 वर्ग में राजवीर (श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल) व अंडर- 19 में अर्नव (एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल) बेस्ट प्लेयर रहे. विजेता व उपविजेता टीमों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के वरीय प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) सुभाष रजक ने पुरस्कृत किया.

Undefined
दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में dps व चिन्मय विद्यालय की टीम अव्वल, देखें तस्वीरें 10
स्वागत गान, विद्यालय गीत, बालिका शिक्षा पर आधारित नृत्य

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व सहोदया के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार, सहोदया के कोषाध्यक्ष व एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीज व चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके पूर्व, डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान, विद्यालय गीत आदि प्रस्तुत किया.

तकनीकी पदाधिकारियों को भी किया गया सम्मानित

खेल सफल बनाने वाले तकनीकी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार सहित विजय कुमार मिंज, हारुण अंसारी, सौरभ कुमार, किंकर कृष्णा, मुदस्सिर खान, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, संदीप भोला, मनोज दुबे, कुणाल कुमार, गौतम कुमार, राकेश कुमार शामिल रहे.

रिपोर्ट- सुनील तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें