30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में मजदूरों का योगदान महत्वपूर्ण : शंभू

सेल एससी - एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट ने मनाया मजदूर दिवस

बोकारो. सेल एससी – एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से बुधवार को नगर सेवा भवन स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर मजदूर दिवस मनाया गया. नेतृत्व अध्यक्ष शंभू कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि श्रमिकों का समाज में योगदान न केवल आर्थिक रूप से है, बल्कि उनके अधिकारों और सामाजिक स्थिति के मामले में भी महत्वपूर्ण है. मौके पर एसआरयू से रामाकांत राम, करतार सामंत, महेंद्र राम, राकेश कुमार, सच्चु रजवार, मंतोष पासवान, नबानंदेश्वर हेंब्रम, आनंद कुमार रजक, संजय अंबेडकर, मुकेश पासवान, विशेश्वर रजवार, विजय राम, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, संजय पासवान, राजेश कुमार, कुमार सानू , प्रभाकर कुमार, सुमित एक्का, बिष्णु बड़ाइक, नवीन आदि मौजूद थे.

एसयूसीआइ कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया मजदूर दिवस

चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के नेताजी सुभाष चौक बरमसिया में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से बुधवार को मजदूर दिवस मनाया गया. शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद शहीदों की याद में एक मिनट मौन धारण किया गया. सभा की अध्यक्षता एसयूसीआइ कम्युनिस्ट पार्टी के बरमसिया लोकल कमेटी के सचिव हाबूलाल महतो व संचालन ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के झारखंड राज्य सचिव कुमुद महतो ने किया. कुमुद महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 44 में से 40 श्रम कानून को खत्म कर दिया है. कार्य अवधि 12 घंटा लागू कर दिया है. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का जवाब दिया जाएगा. मौके पर मुस्लिम अंसारी, झरीलाल महतो, मंटू महतो, रघुनाथ महतो, भुवन महतो, श्रीदाम माझी, दिलीप कुमार महतो, आशीष बनर्जी उपस्थित थे.

पेटरवार.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) पेटरवार अंचल कमेटी की ओर से बुधवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. अध्यक्षता अंचल कमेटी के सचिव महेंद्र मुंडा ने की. सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी मुरली करमाली ने पार्टी का झंडोतोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड आंदोलनकारी महमूद इफ़्तेख़ार व भाकपा नेता पंचानन महतो ने कहा कि यह 138 वां मजदूर दिवस है. शिकागो में काम के बदले मजदूरी, काम के घंटे का निर्धारण की मांग के आंदोलन पर हजारों मजदूरों की हत्या कर दी गयी थी. मौके महेंद्र मुंडा, महादेव महतो, अजीत महतो, चूमन महतो, राधेश्याम राम, शिशिर पांडेय, मनीलाल बास्के, भोला महतो, पूरण तुरी, गोविंद मांझी, बाबूराम महतो, तहलू महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें