11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: BSNL की सेवा लेनेवालों को राहत की खबर, बोकारो में जल्द शुरू होगी 4G सेवा

बोकारो जिला के 27 स्थानों पर जल्द ही BSNL की 4G सेवा शुरू होगी. इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी ओर लोगों के काम और आसान हो जाएंगे. बीएसएनएल अभी तक 2जी और 3जी नेटवर्क की ही सुविधा दे रहा है.

Jharkhand News: बोकारो में जल्द ही BSNL की 4G शुरू हाेने वाली है. इससे बीएसएनएल की सेवा लेनेवालों के लिए राहत भरी खबर है. जिले के 27 स्थानों पर यह सेवा शुरू की जानी है. इनमें कसमार में दो, पेटरवार में एक व गोमिया में 24 जगह शामिल हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी सेवा शुरू होने से कई जरूरी काम आसान हो जाएंगे.

4जी के आने से बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड

इस संबंध में BSNL के डीई संजय कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द 4जी की सुविधा दी जा सके. इसके लिए तैयारी चल रही है. मालूम हो कि बीएसएनएल अभी तक 2जी और 3जी नेटवर्क की ही सुविधा दे रहा है. 4जी शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ जायेगी. गौरतलब है कि बोकारो जिला में एक लाख से ज्यादा ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े हुए हैं.

ब्रॉडबैंड सेवा एफटीटीएच पर मिल रहा आकर्षक ऑफर

बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर आधारित उच्च गति ब्रॉडबैंड की सेवा एफटीटीएच के तहत कई ऑफर दे रहा है. नये प्लान भारत फाइबर इंट्री के तहत 329 रुपये की मासिक दर पर 20 एमबीपीएस तक की स्पीड 100 जीबी के डाउनलोड तक मिलेगा. वहीं, फाइबर बेसिक प्लान के तहत 449 रुपये प्रति माह के रेंट पर 30 एमबीपीएस तक की स्पीड 3300 जीबी के डाउनलोड तक मिलता है. इसके अलावा, बीएसएनएल के फ्रीडम प्लान के तहत 449 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान का लाभ ग्राहक 75 दिनों की वैधता के साथ सिर्फ 275 रुपये में उठा सकेंगे.

Also Read: गढ़वा के रंका में 4 विद्यालय भवन अधूरा, पर निकाल ली पूरी राशि, दोषियों के खिलाफ FIR का निर्देश

फ्री सिम सेल ऑफर

श्री कुमार ने बताया कि सिम सेल ऑफर की शुरुआत की गयी है. नया मोबाइल कनेक्शन लेने पर सिम नि:शुल्क दिया जा रहा है. ग्राहकों को सिर्फ रिचार्ज का शुल्क देना होगा. 108 रुपये के पहले रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल, एक जीबी डाटा हर दिन व 500 एसएमएस 28 दिनों के लिए फ्री मिलता है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें