11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट: जूनियर ऑफिसर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 14 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे BSL व SAIL के कर्मचारी

जूनियर ऑफिसर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो गयी. बीएसएल व सेल के कर्मचारी 14 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे. पिछले दिनों सेल प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया था.

बोकारो: झारखंड के बोकारो में जूनियर ऑफिसर (जेओ) परीक्षा के लिए शुक्रवार (5 अप्रैल) से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. 14 अप्रैल 2024 तक बीएसएल के 1200 व सेल के 15000 कर्मचारी अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे. सेल प्रबंधन ने पिछले दिनों इस बाबत सर्कुलर जारी किया था.

अधिकारी बनने के लिए 14 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
बोकारो जिले के बीएसएल समेत सेल के वैसे कर्मचारी जो अधिकारी बनने की पात्रता रखते हैं. उनके लिए सुनहरा अवसर है. सेल प्रबंधन ने जूनियर ऑफिसर (जेओ) परीक्षा को लेकर सर्कुलर जारी किया था. इसके तहत इन कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करना है. पांच अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. 14 अप्रैल 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

पदोन्नति के लिए आवेदन कर सकते हैं कर्मचारी
बीएसएल समेत सेल के सभी संयंत्रों, इकाइयों में कनिष्ठ अधिकारी के पदों पर पदोन्नति (30.06.2024 से) के लिए कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तारित नीति व नियमों के तहत गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए कर्मचारियों को ये मौका दिया जा रहा है.

Also Read: बोकारो स्टील प्लांट: बीएसएल के 1200 समेत सेल के 15000 कर्मी बनेंगे अधिकारी, जूनियर ऑफिसर परीक्षा का सर्कुलर जारी

जरूरी है कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा
पदोन्नति के लिए पात्र होने के लिए किसी भी कर्मचारी को कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा पूरी करनी चाहिए. इसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल है. बताया गया है कि 30 जून 2024 तक कर्मचारी की सेवा का न्यूनतम एक वर्ष शेष रहना चाहिए. पात्रता का निर्धारण करते वक्त कर्मचारी द्वारा चुनी गयी योग्यता की श्रेणी (तकनीकी/गैर-तकनीकी) के लिए उच्चतम लागू योग्यता को ध्यान में रखा जाएगा.

चुनी गयी स्ट्रीम में आयोजित परीक्षा करनी होगी पास
गैर-तकनीकी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी तकनीकी स्ट्रीम और तकनीकी स्ट्रीम में काम करने वाले कर्मचारी गैर-तकनीकी स्ट्रीम में पदोन्नति का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि इसके लिए उनके पास निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. चुनी गयी स्ट्रीम के लिए आयोजित परीक्षा में कर्मचारी को पास होना होगा. उम्मीदवारों के पास एक अप्रैल 2024 तक पात्रता योग्यता होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें