यह बात गुड़िया ने फोन पर मायका में बतायी थी. इसके बाद भाई व मायका से अन्य लोग गुड़िया के ससुराल आये थे. दोनों परिवार के बीच समझौता हुआ और 50 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल पक्ष के सदस्य दहेज के रूप में एक लाख रुपया बकाया बता कर लगातार गुड़िया देवी को प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार को दिन में गांव के लोगों ने गुड़िया के मायका में फोन कर घटना की जानकारी दी. दोपहर एक बजे जब मायका से गुड़िया का भाई, माता व अन्य रिश्तेदार पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग घर से गायब थे. मृतका के गले पर रस्सी के स्पष्ट निशान थे. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. मृतका के मायका के लोगों की मौजदूगी में शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने छापेमारी कर विवाहिता के पति को भी गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या
बोकारो/ तलगड़िया: दहेज के लिए चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम सीधाबाद (डुमरजोर) निवासी विवाहिता गुड़िया देवी (30 वर्ष) की हत्या बुधवार को उसके ससुराल में गला दबाकर कर दी गयी. घटना के बाद पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्द चांदो निवासी विवाहिता की माता झानु देवी ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. […]
बोकारो/ तलगड़िया: दहेज के लिए चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम सीधाबाद (डुमरजोर) निवासी विवाहिता गुड़िया देवी (30 वर्ष) की हत्या बुधवार को उसके ससुराल में गला दबाकर कर दी गयी. घटना के बाद पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्द चांदो निवासी विवाहिता की माता झानु देवी ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में विवाहिता के पति निर्मल महतो, देवर बिरबल महतो, सिरोधर महतो, ससुर करमचांद महतो, सास व गोतनी को भी अभियुक्त बनाया गया है. सूचना पाकर चास मु. पुलिस मौके पर पहुंची. विवाहिता के शव को बरामद कर पति निर्मल महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
एक लाख रुपये के लिए कर दी हत्या : घटना के संबंध में मृतका के भाई चंदन कुमार ने बताया : वर्ष 2007 में बहन गुड़िया की शादी निर्मल महतो से हुई थी. तय साढ़े पांच लाख में चार लाख रुपया दिया गया था. पैसे की कमी के कारण डेढ़ लाख रुपया नहीं दे पाया था. विवाह के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी सदस्य बकाया दहेज की मांग कर गुड़िया को मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement