बोकारो : सेक्टर छह ए, आवास संख्या 3209 में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. उक्त आवास बीएसएल विद्यालय की शिक्षिका नीलिमा शरण का है. नीलिमा शरण कुछ दिनों पूर्व अपने पुत्र के पास रांची गयी थी. इस दौरान आवास में ताला बंद था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उक्त आवास से लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. आवास का ताला टूटा देखकर इसकी सूचना नीलिमा शरण को पड़ोसियों ने बुधवार को दी. सूचना मिलने पर शिक्षिका के पुत्र अनूप शरण बुधवार शाम तीन बजे बोकारो पहुंचे.
अनूप शरण के अनुसार, उनके आवास के मुख्य ग्रिल में ताला बंद था. चोर आवास के मुख्य ग्रिल को ऊपर से फांद कर प्रवेश किये. इसके बाद मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर सभी तीन कमरों में घुसे. अनूप ने बताया कि चोरों ने आवास से लगभग पांच लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात, नया कपड़ा व अन्य समान की चोरी की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. आवास की जांच कर पुलिस लौट गयी.
वहीं हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 2200 में भी मंगलवार की रात चोरी हुई. उक्त आवास अनिल सिंह का है. अनिल सिंह असम में काम करते हैं. आवास में मंगलवार को उनकी पत्नी सुनीता देवी थी. घटना की सूचना सुनीता देवी ने बुधवार को हरला थाना को दी है. सुनीता के अनुसार, उनके आवास से पांच लाख रुपये के जेवरात व 35 हजार रुपया नगद चोरी हुई है. सुनीता ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात नौ बजे आवास में ताला बंद कर पड़ोस मे हो रहे एक तिलक समारोह में गयी थी. डेढ़ घंटा के बाद जब लौटी तो आवास का ताला टूटा मिला.