18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर की दुनिया को नयी पहचान देना लक्ष्य : आशीष

बोकारो : टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रतिदिन नयी क्रांति आ रही है. ऐसे में कंप्यूटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है. मेरी दिलचस्पी कंप्यूटर में हैं. कंप्यूटर की दुनिया में कंप्यूटर को नयी पहचान देना ही मेरा लक्ष्य व सपना है. इस सपने को पूरा करने में घर-परिवार, दोस्तों व मेरे शिक्षकों का लगातार सहयोग […]

बोकारो : टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रतिदिन नयी क्रांति आ रही है. ऐसे में कंप्यूटर की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है. मेरी दिलचस्पी कंप्यूटर में हैं. कंप्यूटर की दुनिया में कंप्यूटर को नयी पहचान देना ही मेरा लक्ष्य व सपना है. इस सपने को पूरा करने में घर-परिवार, दोस्तों व मेरे शिक्षकों का लगातार सहयोग मिल रहा है. आगे भी निरंतर सहयोग मिलता रहेगा.

मैं 12 वीं की परीक्षा में सफल हुआ. इसका पूरा श्रेय माता-पिता, दोस्तों, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्कूल टीम को जाता है. यह बातें 12 वीं की परीक्षाफल निकलने के बाद जीजीपीएस बोकारो से साइंस टॉपर (98 प्रतिशत) आशीष कृति सिंह ने प्रभात खबर से रविवार को विद्यालय प्रांगण में कही.

प्रतिदिन चार से पांच घंटे की पढ़ाई : आशीष ने कहा : मैं स्कूली शिक्षा के अलावा प्रतिदिन अपनी पढ़ाई पर चार से पांच घंटे समय देता था. इस दौरान पढ़ाई के विषयों की गहराई से पड़ताल भी करता था. पढ़ाई के लिए लक्ष्य का निर्धारित करना बेहद जरूरी है. मेरे आदर्श मेरी दो बहनें खुशबू व प्रिया हैं. आगे बढ़ने की प्रेरणा भी परिवार से ही मिलती है. आशीष के माता-पिता ने बताया : आशीष पढ़ाई में शुरू से ही बेहतर रहा है. कभी कोई ट्यूशन लेने की जरूरत नहीं पड़ी है. खुद को साबित करने में लगातार जुटा रहा. प्राचार्य शुभोजीत डे ने कहा : आशीष कृति शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है.
प्रोफाइल
नाम : आशीष कृति सिंह
पिता का नाम : राजेंद्र कुमार सिंह (सिविल कॉन्ट्रेक्टर)
माता का नाम : उषा सिंह (गृहिणी)
बहन: खुशबू कुमारी – सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत, गुड़गांव, नोएडा, पूजा कुमारी – इंजीनियरिंग थर्ड इयर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता : सेक्टर तीन ए/541, बीएस सिटी, झारखंड
स्थायी पता : ग्राम – बनकेडवा, थाना – परसा, छपरा, बिहार
विषयवार प्राप्त अंक : अंगरेजी – 96, भौतिकी – 99, रसायन – 99, गणित – 99, कंप्यूटर साइंस – 97 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें