18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: निवेश के नाम पर लगाया गया चूना, 39.85 लाख ठगने का आरोप, केस दर्ज

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 287 निवासी अजय कुमार सिंह ने कपड़ा व्यवसायी संतोष प्रसाद गुप्ता पर बिजनेस में पैसा लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 287 निवासी अजय कुमार सिंह से चास के कपड़ा व्यवसायी संतोष प्रसाद गुप्ता ने बिजनेस में पैसा लगाने […]

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 287 निवासी अजय कुमार सिंह ने कपड़ा व्यवसायी संतोष प्रसाद गुप्ता पर बिजनेस में पैसा लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 287 निवासी अजय कुमार सिंह से चास के कपड़ा व्यवसायी संतोष प्रसाद गुप्ता ने बिजनेस में पैसा लगाने का झांसा देकर 39 लाख 85 हजार रुपये की ठगी कर ली.

तगादा करने गये अजय सिंह व उनके रिश्तेदारों के खिलाफ 22 मई को संतोष की मां गिता देवी ने अपहरण का केस कर पांच लोगों को जेल भेजवा दिया था. घटना की प्राथमिकी अजय कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी ने शुक्रवार को चास थाना में दर्ज करायी है. मामले में चास के सरस्वती नगर (नियर सांइ मंडप) निवासी कपड़ा व्यवसायी संतोष प्रसाद गुप्ता, बंटी गुप्ता, गौरव, रवि, चंदन प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र की पत्नी गीता देवी को अभियुक्त बनाया गया है.

कई दुकानों का मालिक है आरोपित
रानी देवी के अनुसार, संतोष प्रसाद गुप्ता का गणपति इंटरप्राइजेज, साईं इंटरप्राइजेज, जय माता दी क्लॉथ इंपोरियम, निर्मल साईं ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की दुकानें हैं. सभी दुकानों का मालिक व डायरेक्टर संतोष है. संतोष ने रानी देवी के पति अजय कुमार सिंह को उनके बिजनेस में पैसा लगाने का ऑफर दिया. अच्छा मुनाफा होने का भरोसा दिया गया. अजय ने जेवरात व पैतृक संपत्ति बेचकर लाखों रुपया लगा दिया. इसके बाद न तो मूलधन दिया गया और न ही मुनाफा में हिस्सा. तगादा करने घर पर जाने पर संतोष व अन्य अभियुक्तों ने टाल-मटोल किया. अभियुक्तों ने रुपया वापस करने के लिए पांच अलग-अलग चेक दिया. सभी चेक बैंक में बाउंस कर गये. इसके बाद बार-बार आवास पहुंच कर तगादा करने पर अभियुक्तों ने टाल-मटोल किया. सूचिका के अनुसार पिछले दिनों अजय व उनके परिवार के अन्य सदस्य पैसा मांगने व्यवसायी के घर गये तो उनके खिलाफ अपहरण का झूठा मामला चास थाना में दर्ज करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें