18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल प्लांट परिसर में मनोनीत हिंदी अधिकारियों की बैठक

बोकारो : बीएसएल प्लांट परिसर में विभागों के मनोनीत हिंदी अधिकारियों की बैठक बुधवार को इडी संकार्य समिति कक्ष में हुई. उद्घान मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (आरएमपी) मनोज सिंह ने किया. श्री सिंह ने हिंदी अधिकारियों को राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति देने पर बल दिया. सरल-सुबोध हिंदी व दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग […]

बोकारो : बीएसएल प्लांट परिसर में विभागों के मनोनीत हिंदी अधिकारियों की बैठक बुधवार को इडी संकार्य समिति कक्ष में हुई. उद्घान मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (आरएमपी) मनोज सिंह ने किया. श्री सिंह ने हिंदी अधिकारियों को राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति देने पर बल दिया. सरल-सुबोध हिंदी व दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग पर ध्यान देने का आह्वान किया. ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सके. राजभाषा विभाग के सहायक महाप्रबंधक शांता एच सिन्हा ने स्वागत किया. बैठक की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कहा : हिंदी भाषा का प्रयोग करना हमारा संवैधानिक व नैतिक दायित्व है़

कार्यालय के कार्यों में सरल हिंदी का प्रयोग करने का सुझाव दिया. सहायक प्रबंधक एसके बरियार ने तिमाही प्रगति प्रतिवेदन, सेल मुख्यालय से प्राप्त निरीक्षण प्रश्नावली, पीसी पर हिंदी टंकण प्रशिक्षण, हिंदी में किये गये कार्यों का अभिलेख रखने पर विचार-विमर्श किया. सुमराय बिलुंग ने हिंदी अधिकारियों को राजभाषा संबंधी

लक्ष्य के बारे में बताया. कार्यशाला में हिंदी अधिकारियों को निरीक्षण प्रश्नावली, तिमाही प्रगति प्रतिवेदन पर विस्तृत जानकारी भी दी गयी. सहायक प्रबंधक बासुदेव रजवार ने अपने विचार रखे. संचालन शारदा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें