प्रेमी को सिर मुड़वा जूताें की माला पहना कर गांव में घुमाया
Advertisement
नावाडीह : प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चों की मां, पंचायत में दोनों को दी गयी सजा
प्रेमी को सिर मुड़वा जूताें की माला पहना कर गांव में घुमाया प्रेमिका और उसके परिवार को किया समाज से बाहर नावाडीह : तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. फिर प्रेमी ने उसे छोड़ दिया. लेकिन पंचायती में दोनों को सजा दी. प्रेमी का सिर मुड़वाया गया और जूतों की […]
प्रेमिका और उसके परिवार को किया समाज से बाहर
नावाडीह : तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. फिर प्रेमी ने उसे छोड़ दिया. लेकिन पंचायती में दोनों को सजा दी. प्रेमी का सिर मुड़वाया गया और जूतों की माला पहना कर गांव में घुमाया गया. महिला और उसके परिजनों को समाज से बाहर कर दिया गया. मामला नावाडीह थाना क्षेत्र के खरपिटो गांव का है. महिला शनिवार को अपने देवर के साथ एक रिश्तेदार से मिलने मकोली पहुंची. मकोली मोड़ पहुंच कर अपने प्रेमी अयूब अंसारी को फोन कर बुलाया. प्रेमी चारपहिया वाहन लेकर एक साथी के साथ पहुंचा और महिला को लेकर फरार हो गया. इसके बाद रविवार की सुबह महिला को मकोली मोड़ में लाकर छोड़ दिया.
इधर, देर रात तक घर नहीं लौटने पर महिला के परिजन व ग्रामीण खोजते हुए मकोली पहुंचे और महिला को अकेला पाया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आपबीती बतायी. इसके बाद महिला ने फोन कर प्रेमी को मकोली मोड़ फिर बुलाया. उसके पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और दोनों को लेकर गांव खरपिटो पहुंचे. मुखिया के पति नंदलाल नायक की अध्यक्षता में पंचायत बुलायी गयी. दोनों ने अपना गुनाह काबूल किया. इसके बाद पंचायत ने प्रेमी को सजा दी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की शर्त पर उसे ससुर सुलेमान अंसारी को सौंप दिया. महिला और उसके परिजनों को भी समाज से बाहर निकाल दिया गया. मौके पर पंसस के पति राधेश्याम कानु, गौ रक्षा दल के जिला संयोजक छत्रबली पंडित, नीलकंठ नायक, मनीर अंसारी, जीबरील अंसारी, अशरफ अंसारी, प्रेम कुमार महतो, बिनोद कुमार, नेपाल तुरी, योगेश नायक, महेश तुरी, मिथिलेश तुरी, अर्जुन तुरी, इशाक अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement