18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों के हक में नीति बनाने की जरूरत

आयोजन. झारखंड के विस्थापितों की दशा व दिशा पर विचार गोष्ठी में बोले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा चास : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के विस्थापितों की स्थिति वर्तमान में चिंताजनक है. 1956 में अधिग्रहित भूमि के रैयत आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. आवश्यकता है कि विस्थापितों के हक […]

आयोजन. झारखंड के विस्थापितों की दशा व दिशा पर विचार गोष्ठी में बोले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

चास : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड के विस्थापितों की स्थिति वर्तमान में चिंताजनक है. 1956 में अधिग्रहित भूमि के रैयत आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. आवश्यकता है कि विस्थापितों के हक में नीति बना कर उन्हें उनका हक देने की. श्री मुंडा रविवार को सेक्टर वन स्थित एचएससीएल क्लब में झारखंड के विस्थापितों की दशा और दिशा विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड के विस्थापितों को संगठित कर उनकी वर्तमान आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थिति का अध्ययन करने और विस्थापितों को पूर्ण लाभ व न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्य करने की जरूरत है.
विशिष्ट अतिथि बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट की क्षमता 10 मिलियन टन है और वर्तमान में मात्र 4.5 मिलियन टन ही उत्पादन हो रहा है. प्रबंधन ने 10 मिलियन टन के हिसाब से जमीन का अधिग्रहण किया है. बीएसएल के कब्जे वाली खाली पड़ी भूमि पर छोटे-बड़े उद्योग लगा कर विस्थापितों को नियोजन एवं पूर्ण लाभ राज्य सरकार से दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि विस्थापितों की उन्नति के लिए विस्थापित नियोजन, पुनर्वास नीति बनाना ही एक मात्र विकल्प है. विस्थापित आयोग का गठन कराना मोर्चा का लक्ष्य है. आयोग गठन होने से ही भविष्य में विस्थापितों को संपूर्ण हक स्वत: प्राप्त होंगे. पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने मोर्चा के हर कदम पर साथ देने की बात कही.
ये थे उपस्थित : विचार गोष्ठी में चास प्रखंड प्रमुख सरीता देवी, भोला ठाकुर, राजदेव महथा, फौदार सिंह, डीके त्रिवेदी, डॉ. पूर्णेंदु गोस्वामी, खगेंद्र माहथा, करमचंद गोप, सुदर्शन सिंह, साधन मंडल, राज किशोर महतो, ईश्वर चंद्र महतो, धनेश्वर महतो, उषा देवी, दिलीप सिंह, सरयू गोस्वामी, लोचन पंडित, हाबूलाल गोराईं, दीपनारायण सिंह, अखिलेश्वर, टीका प्रसाद, विभुति महतो, चंडी झा, झारखंड महथा, अश्विनी झा, गौर हरि, तारापद, दिलीप, सागर, राजू, दीपक, सैयद, किशोर, केपी बेसरा, बीएन मांझी, अर्जुन राम महतो, मनोज सिंह, छोटू सिंह, हसनुल हौदा, समर, नरसिंह, परमेश्वर मोदी, नरेश सिंह, किरीट झा, मंथन, नंदलाल, विष्णु, सुरेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें