डीवीसी, बीपीसीएल, टीटीपीएस व बोकारो जिला विद्युत, पेयजल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ की डीसी ने बैठक
Advertisement
‘अखबार के माध्यम से बिजली कटौती की सूचना पहले ही दें’
डीवीसी, बीपीसीएल, टीटीपीएस व बोकारो जिला विद्युत, पेयजल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ की डीसी ने बैठक बोकारो : भीषण गरमी में बिजली और पानी की समस्या को लेकर डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीवीसी, बीपीसीएल, टीटीपीएस व जिला विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ […]
बोकारो : भीषण गरमी में बिजली और पानी की समस्या को लेकर डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीवीसी, बीपीसीएल, टीटीपीएस व जिला विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति की समस्या पर चर्चा की.
कहा कि बिजली कटौती करने से पहले इसकी सूचना आम जनता को अखबार के माध्यम से दें. उन्होंने बिजली व पानी की समस्या को लेकर लोगों की शिकायतों को लेकर विभाग के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये. डीसी ने विद्युत विभाग के अलावा पीएचइडी के पदाधिकारियों को जम कर फटकार भी लगायी. बैठक में एसी जुगनू मिंज, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, डीआरडीए के निदेशक संदीप कुमार, चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, अधीक्षण अभियंता, अंचल अधिकारी बेरमो सुमंत तिर्की, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत), तेनुघाट पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राजमोहन सिंह, चास प्रमंडल पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शशिभूषण पुरन आदि उपस्थित थे.
चास जलापूर्ति योजना के हस्तानांतरण नहीं होने की होगी जांच : डीसी ने चास नगर निगम के जलापूर्ति संयत्र केंद्र के पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा हस्तांतरण के मामले की भी समीक्षा की. उन्हें बताया गया कि जलापूर्ति संयत्र में बियर के नहीं बन पाने के कारण हस्तांतरण कार्य बाधित है. डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी चास के नेतृत्व में इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया.
बंद 27 जलापूर्ति योजनाएं जल्द होंगी चालू : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चास के कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में चास अनुमंडल क्षेत्र के 985 चापाकलों का मरम्मत की गयी है. वहीं 126 में से 99 जलापूर्ति योजना चालू हालत में है. 27 खराब पड़ी योजनाओं की मरम्मत दस दिनों में कर दी जायेगी. तेनुघाट में 33 जलापूर्ति योजनाएं हैं और सभी चालू हालत में हैं. इस वित्तीय वर्ष में 1164 चापाकलों की मरम्मत की गयी है.
जलापूर्ति योजनाओं को चालू रखने का निर्देश
डीसी ने बैठक में उपस्थित कथारा, ढोरी व बीटीपीएस आदि के महाप्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं को हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया. कहा कि उक्त क्षेत्र में लोगों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement