थाना प्रभारी कमल किशोर के अनुसार चोरी की अनुसंधान में पुलिस ने सबसे पहले बेंदीटांड़ के मिथुन को पकड़ा. कड़ाई से पूछताछ पर मिथुन ने अपना जुर्म स्वीकार किया और वहीं के करन बाउरी को भी चोरी में शामिल बताया. मिथुन के पास चोरी के चार मोबाइल बरामद हुए. पुलिस ने करन को उसके बेंदीटांड़ स्थित घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
करन के पास से भी आठ मोबाइल जब्त हुए. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस चोरी में और भी सदस्यों के शामिल होने की बात पुलिस ने बतायी है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. सभी मोबाइल की पहचान दुकानदार से कराये जाने के बाद पुलिस उसे मोबाइल सौंप देगी.